Logo
MG मोटर्स की विंडसर EV को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक, अब तक इसे 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

MG Windsor EV Waiting 3 Months: MG मोटर्स की विंडसर EV को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक, अब तक इसे 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस बुकिंग का असर इसके वेटिंग पीरियड पर भी हो रहा है। दरअसल, अक्टूबर में इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने पहुंच गया है। यानी आप इसे इस महीने बुक करते हैं तब इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी 2025 में मिलेगी। इससे पता चलता है कि MG के पास विंडसर के लिए 5,000 यूनिट प्रोडक्शन की कैपेसिटी है। सितंबर 2024 में कंपनी ने कुल 4,588 यूनिट बेचीं थीं।

विंडसर EV के किस वैरिएंट की ज्यादा डिमांड
विंडसर EV की डिमांड की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) में लॉन्च किया है। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। जबकि, बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

सिंगल चार्ज पर 331Km की रेंज
MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है।

6 एयरबैग के साथ गजब की सेफ्टी 
इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है। इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

(मंजू कुमारी)

5379487