Logo
E-Scooter: बजाज के नए चेतक 2901 स्कूटर की कीमत इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन चेतक वेरिएंट से 51,000 रुपए कम रखी गई है।

E-Scooter: बजाज ऑटो ने अपने चेतक ई-स्कूटर का सबसे किफायती वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चेतक 2901 नाम दिया है, इसे युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बजाज ने इसे पांच नए कलर और मेटल बॉडी के साथ बाजार में उतारा है। चेतक 2901 में चेतक अर्बन जैसी ही बैटरी और एलसीडी मिलेगी। इसमें 123 किमी रेंज का दावा किया गया है।

बजाज चेतक 2901 डिटेल?
- करीब एक महीने पहले बजाज के नए वेरिएंट में एक मोनोटोन एलसीडी की जानकारी मिली थी। कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है कि चेतक 2901 में चेतक अर्बन जैसे कलर की एलसीडी है। नए चेतक 2901 का डिज़ाइन बाकी रेंज के सामन है लेकिन इसमें कुछ फीचर्स की कमी ग्राहकों को मायूस करेगी। 
- उदाहरण के लिए मानक चेतक 2901 स्टील व्हील के सेट और केवल एक राइडिंग मोड से लैस है। ऑटोमेकर ने TecPac के साथ एक्स्ट्रा फीचर उपलब्ध कराए हैं, जो दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट), एक रिवर्स मोड, हिल-होल्ड असिस्ट, अलॉय व्हील और बहुत कुछ अनलॉक करता है। इसकी कीमत महज 3,000 रुपए अधिक है।  

बजाज चेतक 2901 स्कूटर की प्राइस?
बजाज ने 1 लाख रुपए से कम कीमत वाले इस ई-स्कूटर को फुल मेटल बॉडी के साथ तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि चेतक 2901 में चेतक अर्बन की तरह ही एक ऑफ-बोर्ड चार्जर मिलता है। बजाज वर्तमान में चेतक प्रीमियम को केवल ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ पेश करता है।

TecPac में अलॉय व्हील और हिल-होल्ड असिस्ट
सबसे किफायती चेतक 2.9 kWh बैटरी को मिड-स्पेक चेतक अर्बन के साथ शेयर करता है। इसके 123 किमी रेंज का दावा है। हालांकि, बजाज ने टॉप स्पीड को घटाकर 63 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। चार्जिंग का टाइम भी स्लो है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे तक लगते हैं। नया बजाज चेतक स्कूटर 95,998 रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) कीमत पर उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube 2.2, Ather Rizta S और Ola S1 Air को टक्कर दे सकता है।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487