New Toyota Camry launched at Rs 48 lakh: टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान कैमरी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48 लाख रुपए तय की है। कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान को पूरी तरह से लोडेड सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। अब इसे भारतीय बाजार में भी खरीद पाएंगे। बता दें कि ये सेडान इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद है। इसे 6 कलर ऑप्शन सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल में खरीद पाएंगे।
ज्यादा एडवांस्ड एक्सटीरियर लैस
कैमरी के डिजाइन की बात करें तो इसमें अट्रेक्टिव ग्रिल, C-शेप्ड के LED DRLs, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, शॉर्प-क्रीज डोर पैनल्स, नए डिजाइन के LED टेललैम्प्स और हेडलैम्प्स और बड़ा-सा पैनारोमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें... नवंबर में स्विफ्ट, वैगआर, ऑल्टो, i10 या i20 नहीं; बल्कि इस कार को खरीदने टूट पड़े लोग
2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन
टोयोटा की न्यू कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 230bhp का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें ईको, स्पोर्ट और नार्मल तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं।
बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया
अब बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्ट मिलेता है। नए ग्राफिक के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग वील, अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।
ये भी पढ़ें... जनवरी में एंट्री करेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद
सेऱफ्टी के लिए 9 एयरबैग मिलेंगे
सेफ्टी के लिए इस सेडान में ADAS और 360-डिग्री सराउंड कैमरा समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। यह HUD, EPB, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, वायरलेस चार्जर, 10-वे एडजेस्टेबल पावर्ड फ्रंट सीट, 9 एयरबैग्स और रिक्लाइन फंक्शन वाली रियर सीट मिलती है।
(मंजू कुमारी)