Logo
निसान ने अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को मजबूती देते हुए हाल ही में लॉन्च की गई नई मैग्नाइट SUV का दक्षिण अफ्रीका के लिए एक्सपोर्ट शुरू किया है।

Nissan begins export of Magnite facelift: निसान मोटर इंडिया ने अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को मजबूती देते हुए हाल ही में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट SUV का दक्षिण अफ्रीका के लिए एक्सपोर्ट शुरू किया है। इस साल अक्टूबर में नई निसान मैग्नाइट  की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने चेन्नई में निसान के अलायंस जेवी प्लांट से इंटरनेशनल बाजार के लिए मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की थी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ऐसा पहला देश बना है, जहां नई निसान मैग्नाइट का एक्सपोर्ट किया गया है।

कंपनी ने महीनेभर के अदंर चेन्नई बंदरगाह से 2700 से ज्यादा नई निसान मैग्नाइट का एक्सपोर्ट किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 5.99 लाख है। निसान मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन का बड़ा उदाहरण है। दिसंबर 2020 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक निसान मैग्नाइट की 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। इसने भारतीय और इंटरनेशनल बाजारों में गहरा प्रभाव छोड़ा है।

ये भी पढ़ें... 2 साल में 1 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये दमदार SUV, माइलेज भी 30KM

मेड इन इंडिया मैग्नाइट की भारी डिमांड
नई निसान मैग्नाइट को अक्टूबर, 2024 में नई दिल्ली में लॉन्च किया गया था, जो अपने ‘द आर्क’ प्लान के तहत घरेलू एवं एक्सपोर्ट बाजार को लेकर नई रणनीतियों के प्रति निसान की प्रतिबद्धता को दिखाता है। नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी की लॉन्चिंग निसान के लिए एक्सपोर्ट हब के रूप में भारत की स्थिति मजबूत करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। इंटरनेशनल बाजार में ‘मेड इन इंडिया’ मैग्नाइट को लेकर लगातार मांग एवं लोकप्रियता को देखते हुए निसान अपने एक्सपोर्ट बाजार को 65 से ज्यादा इंटरनेशनल बाजारों तक बढ़ाने के लिए तैयार है, जिनमें लेफ्ट-हैंड ड्राइविंग वाले देश भी शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीकी एक्सपोर्ट वाला पहला देश
निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट और AMIEO रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, "2020 में निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के बाद से ही हमने इसकी जबरदस्त स्वीकार्यता देखी है और दक्षिण अफ्रीकी बाजार में ग्राहकों की ओर से मेड इन इंडिया कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग भी देखी गई है। हमारा फोकस घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों पर है और ये दोनों ही बाजार ‘द आर्क’ प्लान के अनुरूप नतीजे पाने की हमारी रणनीति के लिए अहम हैं और भारत कंपनी की विकास रणनीति का हम हिस्सा बना हुआ है।"

ये भी पढ़ें... होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार, सिंगल चार्ज में 104 km रेंज

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स 
इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)

5379487