Logo
निसान इंडिया की छोटी SUV मैग्नाइट ने 50,000 यूनिट एक्सपोर्ट सेल्स का माइलस्टोन सेट कर दिया है। कंपनी ने नवंबर 2024 में मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक्सपोर्ट शुरू किया था।

Nissan Magnite Achieves 50,000 Export Sales Milestone: निसान इंडिया की छोटी SUV मैग्नाइट ने 50,000 यूनिट एक्सपोर्ट सेल्स का माइलस्टोन सेट कर दिया है। इसके अलावा, निसान ने यह भी घोषणा की है कि 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1-लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन दोनों अब E20 फ्यूल कंप्लायंट हैं। निसान ने नवंबर 2024 में राइट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक्सपोर्ट शुरू किया था। बाद में जनवरी 2025 में निसान ने चेन्नई के कामराजार पोर्ट से लगभग 2,900 यूनिट की शिपिंग करके लैटिन अमेरिकी बाजारों में लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट का एकस्पोर्ट शुरू किया।

कई देशों में हो रही एक्सपोर्ट
फरवरी 2025 में कंपनी ने मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और एशिया प्रशांत रीजन में 2,000 से अधिक यूनिट और लैटिन अमेरिकी बाजारों का चयन करने के लिए लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मॉडल की 5,100 से अधिक यूनिट भेजीं। निसान का कहना है कि मजबूत एक्सपोर्ट सेल्स के आंकड़े ब्रांड की 'वन कार, वन वर्ल्ड' रणनीति को मजबूत करते हैं और एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करते हैं। भारत में तैयार मैग्नाइट अब दुनिया भर के 65 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें... देश की सबसे सस्ती कार अब सबसे सेफ भी हुई, इसके बेस ट्रिम में भी मिलेंगे 6 एयरबैग

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स

>> इस SUV में वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

>> इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है। इंजन के हिसाब से इसका माइलेज 17 से 20 Km/l तक है।

ये भी पढ़ें... नई सिरोस का सेल्स में कमाल, लेकिन ये छोटी SUV बनी कंपनी की नबंर-1 कार

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत
कंपनी के मुताबिक, ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है। ये टॉप मॉडल के लिए 11.50 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। 

(मंजू कुमारी)

5379487