Logo
Rorr EZ: ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी Rorr सीरीज के तहत नई इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ लॉन्च की। कंपनी ने इसे डेली यूज के हिसाब से डिजाइन किया है।

Rorr EZ: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासतौर से टू-व्हीलर सेगमेंट में। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी अब लोगों की पसंद बनती जा रही हैं। हाल ही में प्रमुख बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। इसी कड़ी में ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने भी अपनी पॉपुलर Rorr सीरीज़ में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Rorr EZ को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक डेली मोबिलिटी को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

1) Rorr EZ की कीमत
इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत ₹89,999 (एक्स-शोरूम) है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है। "इंडिया राइड्स ईज़ी" की थीम को ध्यान में रखते हुए, इस बाइक का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए किफायती और सुलभ बनाना है।

2) डिजाइन और परफॉर्मेंस
Rorr EZ एक बेहतरीन डिजाइन, हाई-परफॉर्मेंस तकनीक और आसान हैंडलिंग का अनूठा संयोजन है, जो भीड़भाड़ वाले शहरों में ड्राइविंग के लिए आदर्श है। यह बाइक क्लच, गियर शिफ्टिंग, कंपन, ओवरहीटिंग, ईंधन खर्च और मेंटेनेंस जैसी झंझटों से मुक्ति दिलाती है।

3) तीन बैटरी वेरिएंट्स

  • Rorr EZ तीन बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है - 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh, जो सभी राइडर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें पेटेंटेड हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो 50% अधिक तापमान प्रतिरोधक और 2 गुना लंबी लाइफ प्रदान करती है।
  • सभी वेरिएंट्स में टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है और यह बाइक 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है। 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क इसे शहर के ट्रैफिक में एक शानदार अनुभव देता है।

4) सिंगल चार्ज पर 175 किमी रेंज
Rorr EZ की रेंज सिंगल चार्ज पर 175 किमी (IDC) तक है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और 45 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

5) डिजाइन और ड्राइव मोड्स
यह बाइक ओबेन की खास नियो-क्लासिक डिजाइन और ARX फ्रेमवर्क पर आधारित है, जिससे इसे ट्रैफिक में आसानी से मोड़ा जा सकता है। इसमें कलर-सेगमेंटेड LED डिस्प्ले है, जो विजिबिलिटी बढ़ाता है और डायग्नोस्टिक जानकारी प्रदान करता है। राइडर्स के पास इको, सिटी, और हैवॉक जैसे तीन ड्राइव मोड्स का विकल्प होता है, जिससे बैटरी लाइफ या परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी जा सकती है।

6) Rorr EZ के खास फीचर्स
बाइक में UBA (अनलॉक बाय ऐप), जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन और DAS (डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो एक सुरक्षित और भरोसेमंद राइडिंग अनुभव देते हैं। Rorr EZ चार आकर्षक रंगों - इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज साइन, ल्यूमिना ग्रीन, और फोटॉन व्हाइट में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग मात्र 3000 रुपए में कराई जा सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487