Ola Electric New Bike Deliveries Delayed To Next Month: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिलों की डिलीवरी को अप्रैल 2025 तक के लिए टाल दिया है। बाइक डिलीवरी में देरी के साथ-साथ कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी रोक दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी का यह कदम व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समस्याओं से जुड़ा है। देरी का एक कारण ओला इलेक्ट्रिक का हाल ही में अपने पूर्व रजिस्ट्रेशन सर्विस पार्टनर रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज से अलग होना भी है। रिपोर्ट बताती है कि रोडस्टर X बैटरी पैक की समस्याओं, थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम की समस्याओं और इलेक्ट्रिक मोटर से संबंधित चिंताओं सहित तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
कंपनी के पास अस्थायी बैकलॉग भी हुआ
रोसमेर्टा सरकार के VAHAN प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को संभालने के लिए जिम्मेदार था। जिसके परिणामस्वरूप अस्थायी बैकलॉग भी हो गया है। इस परिवर्तन का उद्देश्य अधिक कंट्रोल प्रदान करना है, इसने अस्थाई रूप से डिलीवरी प्रोसेस को धीमा कर दिया है। ओला की परेशानियों को बढ़ाते हुए रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने बकाया भुगतान न करने का हवाला देते हुए कंपनी के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की है। इस कानूनी विवाद ने ओला की वित्तीय स्थिरता के बारे में चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इसका असर कंपनी के शेयर पर भी दिख रहा है।
ये भी पढ़ें... पहली बार इस 7-सीटर कार का फेसलिफ्ट मॉडल नजर आया, कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए
ओला रोडस्टर X के फीचर्स
रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।
ये भी पढ़ें... कंपनी इस मोटरसाइकिल पर दे रही 15000 रुपए का डिस्काउंट, 31 तक मिलेगा फायदा
ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स
रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 104,999 रुपए और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 154,999 रुपए है।
(मंजू कुमारी)