Logo
Ola Electric Sales: ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी-स्वामित्व वाले सर्विस सेंटरों की संख्या को दोगुना करके एक हजार करने का टारगेट रखा है।

Ola Electric Sales: लगातार शिकायतों और एक ब्रेक के बाद ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री (Ola Electric Sales) में अक्टूबर में बंपर उछाल नजर आया है। त्योहारों के सीजन का फायदा उठाते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर में 41,000 से अधिक यूनिट्स सेल किए। पिछले 2-3 महीनों की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है। हाल के दिनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई शिकायतें आई थीं, जिसके बाद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि, अब कंपनी की बिक्री में अक्टूबर के दौरान तेज ग्रोथ दर्ज की है।

अक्टूबर में रिकॉर्ड बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर में 41,605 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों की बढ़ती मांग, लार्ज सेगमेंट और देशभर में मजबूत सेल्स नेटवर्क की बदौलत फेस्टिव सीजन कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। छोटे और मझोले बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता से कंपनी को पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद है, जो आने वाले महीनों में भी जारी रह सकती है।

सर्विस सेंटर नेटवर्क विस्तार
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी-स्वामित्व वाले सर्विस सेंटरों की संख्या को दोगुना करके एक हजार करने का टारगेट रखा है। साथ ही, नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत 2025 के अंत तक बिक्री और सर्विस में 10 हजार भागीदारों को शामिल करने की योजना भी बनाई गई है। इस नए पोर्टफोलियो के साथ, ओला इलेक्ट्रिक बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की ओर बढ़ रही है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें

  • S1 Pro: ₹1,34,999
  • S1 Air: ₹1,07,499
  • S1 X+: ₹89,999
  • S1 X (2 kWh): ₹74,999
  • S1 X (3 kWh): ₹87,999
  • S1 X (4 kWh): ₹1,01,999

इलेक्ट्रिक बाइक का पोर्टफोलियो
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज "रोडस्टर" को भी पेश किया है। इसमें तीन मॉडल शामिल हैं: Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), इनकी कीमत ₹74,999 से Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) की कीमत ₹1,04,999 से और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) कीमत ₹1,99,999 है।

(मंजू कुमारी)

5379487