Logo
Ola S1 X New Update: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X में बड़ा बदलाव किया है। नए अपडेट में फाइंड माय स्कूटर और वेकेशन मोड जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Ola S1 X New Update: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X के लिए अपडेट जारी किया है। स्कूटर को ओवर-द-एयर (OTA) की मदद से अपडेट किया है, जिसे ग्राहक सर्विस सेंटर पर जाए बिना खरीद सकते हैं। इसके लिए स्कूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा, जिसके बाद अपडेट मिल जाएगा। इस अपडेट में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं, जो बहुत ही काम के हैं।

वेकेशन मोड फीचर
नए अपडेट के बाद ओला S1 X स्कूटर में वेकेशन मोड फीचर का लाभ मिलेगा। यह फीचर उस समय काम आता है जब आप कहीं लंबी दूरी पर जाते हैं। वेकेशन मोड फीचर को ऑन करने से स्कूटर की बैटरी ज्यादा समय तक चलती है। यानी आपको ज्यादा रेंज मिलेगा। इसके साथ ही नए अपडेट के बाद स्कूटर में लेटेस्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी जुड़ जाएगा। इस फीचर के माध्यम से स्कूटर को राइडिंग के दौरान चार्ज करने में मदद मिलती है।

फाइंड माय स्कूटर फीचर
नए अपडेट के बाद Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में फाइंड माय स्कूटर के साथ राइडिंग स्टेट्स और एनर्जी रिलेटेड इनफॉर्मेशन की भी सुविधा मिलेगी। मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए जिस तरह फाइंड माय फोन ऐप या सेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी प्रकार फाइंड माय स्कूटर आपकी व्हीकल का लोकेशन बताता है। इसके अलावा, स्कूटर में कोई और बदलाव नहीं किए गए हैं।

Ola S1 X Series की क्या है कीमत?
ओला एस 1 एक्स कुल तीन ऑप्शनः 2kWh, 3kWh और 4kWh में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपए, 84,999 रुपए और 99,999 रुपए है। ये एक्स शोरूम कीमत हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज में ओला इलेक्ट्रिक S1 X+ मॉडल को भी पेश करता है, जिसमें 3kWh बैटरी है। इसकी कीमत ₹89,999 रुपए है।

Ola S1 X में हेडलैंप, राउंड मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल है। इसमें एलॉय व्हील की जगह स्टील रिम्स मिलते हैं।

5379487