Logo
Renault Gift: अब 1 जनवरी 2025 से डिलीवर किए गए सभी वाहनों पर 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी उपलब्ध है। कंपनी ने 7 साल/अनलिमिटेड किमी कवरेज के साथ इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम की पेशकश की है।

Renault Gift: रेनो इंडिया ने नए साल 2025 की आगाज के साथ अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने 1 जनवरी को शानदार पहल का ऐलान करते हुए बताया कि अब रेनो की सभी कारों पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी। यह नई वारंटी 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी है। यह वारंटी ग्राहकों को मानसिक सुकून देने के लिए डिज़ाइन की गई और इसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल खराबियों, वर्कमैनशिप, मेटेरियल या मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स को कवर किया गया है।

एक्सीडेंटल टोइंग की सुविधा भी मिलेगी
ग्राहकों की संतुष्टि को तरजीह देते हुए रेनो ने 7 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी पेश की है, जो इंडस्ट्री में सबसे बेहतर मानी जा रही है। ग्राहक इसे स्टैंडर्ड वारंटी की अवधि के दौरान कभी भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस मुफ्त में दिया जाएगा, जिसमें एक्सीडेंटल टोइंग की सुविधा भी शामिल है। यह सुनिश्चित करता है कि रेनो के ग्राहक किसी भी स्थिति में सुरक्षित और निश्चिंत रहें, जिससे उनकी गाड़ी का मालिक होने का अनुभव और भी सुविधाजनक और भरोसेमंद बनता है।

ये भी पढ़ें...किआ इस साल भारत में लॉन्च करेगी ये 4 गाड़ियां, इनमें साइरोस से Carens EV तक शामिल

'आरामदायक सफर के लिए शानदार पहल' 
रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री सीईओ वेंकटराम एम ने कहा, "रेनो ने हमेशा अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए नए और भरोसेमंद समाधान देने की परंपरा को कायम रखा है। 2025 में खरीदे गए सभी वाहनों के लिए 3 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी की पेशकश के साथ, हम अपनी कारों की गुणवत्ता में अपने आत्मविश्वास और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे हैं। हम यह समझते हैं कि किसी बड़े निवेश के समय मानसिक सुकून कितना जरूरी होता है। यह सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाने की पहल है।"

ये भी पढ़ें...कंपनी 4 जनवरी को लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100Km तक होगी टॉप स्पीड

रेनो सिक्‍योर पहल के अंतर्गत पेश हुए एक्‍सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम की डिटेल... 
4 साल/1,00,000 किमी (जो भी पहले हो),
5 साल/1,20,000 किमी (जो भी पहले हो),
6 साल/1,40,000 किमी (जो भी पहले हो),
7 साल/अनलिमिटेड किमी

(मंजू कुमारी)
 

5379487