Logo
Royal Enfield Bike Launch In 2024: 2023 में धमाल मचाने के बाद रॉयल एनफील्ड अगले साल यानी 2024 में भी कई दमदार बाइक पेश करने वाला है। कंपनी की आने वाले मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Royal Enfield Scrambler 650, Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Hunter 450 का नाम शामिल है।

Royal Enfield Bikes Launch In New Year 2024: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए साल 2023 बेहद ही शानदार रहा। कंपनी ने इस सास कई दमदार बाइक पेश की। इसमें हिमालयन 450 बाइक को पेश करके कंपनी ने सबको चौंका दिया। अब, कंपनी साल 2024  में लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिलों की तैयारी में जुट गई है। रॉयल एनफील्ड नए साल में कई धांसू बाइक पेश करने वाला है। इसमें Royal Enfield Scrambler 650, Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Hunter 450 जैसी बाइक्स शामिल हैं।

Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड के लिए, 2024 की शुरुआत शॉटगन 650 के लॉन्च के साथ होने वाली है। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 पर आधारित बॉबर मोटरसाइकिल का अनावरण पहले ही किया जा चुका है और यह जनवरी 2024 में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 3.5 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के साथ आने की उम्मीद है।

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Scrambler 650
इस साल 650cc प्लेटफॉर्म के लाइनअप में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के तौर पर एक बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। यह इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होग। इसके साथ ही यह बाइक कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा जो इसे अलग बनाएगा। उम्मीद है कि यह अप्रैल 2024 में 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च होगा।

Royal Enfield Scrambler 650
Royal Enfield Scrambler 650

Royal Enfield Hunter 450
कंपनी इस साल अपनी हंटर 450 को भी लॉन्च करने वाली है, जो हिमालयन 450 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बाइक को पहले ही कुछ बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह एक काफी दिलचस्प मॉडल प्रतीत होता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आने की संभावना है।

नए कलर ऑप्शन में आएगी Royal Enfield 350cc Bike
इन सब के अलावा  रॉयल एनफील्ड अगले साल अपनी 350cc मोटरसाइकिल रेंज- Royal Enfield Classic 350, Meteor 350, Hunter 350 and Bullet 350 के लिए कुछ नए कलर ऑप्शन पेश की कर सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487