Logo
रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) मोटसाइकिल लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है।

Royal Enfield Guerrilla 450 launched: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) मोटसाइकिल लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है। इस बाइक को तीन वैरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ गुरिल्ला 450 की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहकों 1 अगस्त से इसे चलाकर देख पाएंगे। बता दें कि गुरिल्ला 450 को हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसे में दोनों मोटरसाइकिल के कई फीचर्स एक जैसे हैं।

गुरिल्ला 450 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में सर्कुलर LED हेडलैम्प मिलती हैं, जो कि कंपनी की नई बाइक्स में देखी भी जा रही है। इस मोटरसाइकिल की टेल लैम्प और एक्सहॉस्ट यूनिट को हिमालयन 450 से लिया गया है। दोनों की सीट में अंतर दिखाई देता है। गुरिल्ला 450 में सिंगल पीस सीट यूनिट मिलती है। जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट दी गई है। बाइक की सीट की लंबाई 780mm है। इसमें 1440mm का व्हीलबेस और 169mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

गुरिल्ला 450 का फीचर्स
इस मोटरसाइकिल में हिमालयन 450 की तरह एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसे गूगल मैप्स से जोड़ा गया है। बाइक के लोअर वैरिएंट की बात करें, तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे शॉटगन 650, सुपर मीटीयोर 650 और अन्य में भी मिलता है। बता दें कि टैंक फुल होने के बाद इसका वजन करीब 185Kg हो जाता है।

गुरिल्ला 450 का स्पेसिफिकेशंस
अब बात करें गुरिल्ला 450 के इंजन को तो इसमें शेरपा 450 इंजन लगा है, जो कि हिमालयन 450 में भी मिलता है। ये 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। ये बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। इसका माइलेज करीब 30 kmpl तक होने की उम्मीद है। 

(मंजू कुमारी)

5379487