Logo
Royal Enfield Bikes : रॉयल एनफील्ड Bullet 350, Hunter 350, और Guerrilla 450 तीनों ही अपने सेगमेंट में शानदार बाइक हैं। आप इन्हें इस्तेमाल और बजट के मुताबिक खरीदने के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।

Royal Enfield Bikes: इंडियन यूथ के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मोटरसाइकिलों का एक अलग ही क्रेज रहा है। सिर्फ नौकरीपेशा ही नहीं, बल्कि नेता और एक्टर्स भी इन बाइक्स के दीवाने हैं। अगर आप भी नई रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। लोग अक्सर Royal Enfield की Bullet और Hunter बाइक में कंफ्यूज होते हैं कि कौन सी बाइक खरीदी जाए। 

इसीलिए, आज आपको Royal Enfield की कुछ सबसे पॉपुलर बाइक्स-Bullet 350, Hunter 350, और Guerrilla 450-की कीमत, परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1) Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए से 2.16 लाख रुपए के बीच है। इसमें 349 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर जे-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और 37 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके फीचर्स में हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। इस बाइक का वजन 195 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक है।

2) Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए से 1.75 लाख रुपए के बीच है। इसमें 349 सीसी का एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और यह 36.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इस बाइक में 17 इंच के व्हील्स, डबल डिस्क ब्रेक्स, और 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका वजन 181 किलोग्राम है।

3) Royal Enfield Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में Guerrilla 450 सबसे नई और एडवांस्ड बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें 452 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 39.50 पीएस की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और यह 29.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर्स, डुअल-चैनल एबीएस, और हैंडलबार पर यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)  
 

5379487