Logo
Simple Dot One E-Scooter Launch Price In India: सिंपल एनर्जी ने भारत में अपने Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 151KM की रेंज देता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है।

Simple Dot One E-Scooter Launch Price In India: सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 151 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इससे पहले मई 2023 में सिंपल एनर्जी ने अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक  स्कूटर को लॉन्च किया था, जो 212 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है। यहां हम लेटेस्ट ई-स्कूटर Simple Dot One की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Simple Dot One electric scooter: खासियतें
सिंपल डॉट वन पिछले मॉडल के लिए पेटेंट किए गए PMSM मोटर से लैस है, जो 8.5kW पीक/ 4.5kW पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 3.7kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ जोड़ा गया है। स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि यह स्कूटर मात्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।

प्रति मिनट 1.5KM की रेंज
इसमें फास्ट चार्ज आर्किटेक्चर है, जो सिंपल लूप चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करके प्रति मिनट 1.5KM की रेंज प्रदान करता है। सेफ्टी के लिए स्कूटर में CBS (combined braking system) के साथ डिस्क ब्रेक से से लैस अच्छा ब्रेक सिस्टम है।

अन्य फीचर्स के तौर पर सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कस्टमाइजेबल इंटरफेस, 4G और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन है। स्कूटर पर यात्रा करते समय राइडर कॉल रिसीव कर सकते हैं इसके साथ ही आप म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। सामान को रखने के लिए स्कूटर में 35-लीटर अंडर स्टोरेज है और बैटरी पैक और डिस्प्ले सहित पूरे स्कूटर को IP67 रेटिंग मिली है।

कीमत
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 139999 रुपये एक्स-शोरूम बैंगलोर है। यह ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज़्योर ब्लू और नम्मा रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए ग्राहक सिंपल डॉट वन को सीधे सिंपल एनर्जी की आधिकारिक साइट से 1947 रुपये में प्री-बुक कर सकेंगे। प्री-बुकिंग की सुविधा 27 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। Simple Energy का कहना है कि वह सिंपल डॉट वन के लिए अपना स्कूटर बदलने के इच्छुक सिंपल वन के मालिकों को प्राथमिकता देगी।

jindal steel jindal logo
5379487