Skoda Kodiaq 2025: स्कोडा इंडिया बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम SUV Kodiaq का नया अवतार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस कार का एक 13 सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है।
गौरतलब है कि Skoda Kodiaq पहले भी भारतीय बाजार में मौजूद थी, लेकिन कुछ समय पहले इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया था। अब कंपनी इसे नई स्टाइलिंग और अपडेटेड फीचर्स के साथ दोबारा पेश कर रही है। इस कार को पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में भी शोकेस किया जा चुका है।
क्या होगा नया Skoda Kodiaq 2025 में?
टीज़र वीडियो से पता चलता है कि नई Kodiaq में LED लाइटिंग के साथ रियर टेलगेट, पैनारॉमिक सनरूफ और अपडेटेड डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें...20 सालों में 60 लाख ग्रहकों तक पहुंच पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, स्पोर्टी लुक के लिए पॉपुलर
संभावित फीचर्स
नई Skoda Kodiaq में कई प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है जो इसे एक फुली-लोडेड SUV बनाते हैं। इसमें 13 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14-स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, एम्बियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, LED हेडलैम्प्स, DRLs, LED टेल लाइट्स, 19 और 20 इंच के एलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स भी इस SUV को एक प्रीमियम लुक और फील देंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस
Skoda Kodiaq 2025 में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 188 बीएचपी की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...अमेज और डिजायर, दोनों सेडान का माइलेज ARAI आंकड़े से कम; फिर भी दोनों में कौन बेहतर?
लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला
हालांकि, स्कोडा ने नई कुशाक एसयूवी की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये SUV अप्रैल या मई 2025 में भारत में लॉन्च की जा सकती है।
इसका मुकाबला सीधे तौर पर Toyota Fortuner, MG Gloster, और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Tiguan R-Line से होगा।
(मंजू कुमारी)