Logo
स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने अपना नया हेलमेट SBH-64 ZIP RF लॉन्च कर दिया है। यह एक हाफ-फेस हेलमेट है, जो सुरक्षा देने के साथ आपके राइडिंग स्टाइल को भी और दमदार बनाता है।

Steelbird Launches SBH 64 ZIP RF Helmet: स्टीलबर्ड हेलमेट्स (Steelbird Helmets) ने अपना नया हेलमेट SBH-64 ZIP RF लॉन्च कर दिया है। यह एक हाफ-फेस हेलमेट है, जो सुरक्षा देने के साथ आपके राइडिंग स्टाइल को भी और दमदार बनाता है। कॉम्पैक्ट, आधुनिक डिजाइन और राइडर को ध्यान में रखकर बनाए गए फीचर्स के साथ यह हेलमेट उन लोगों के लिए है जो बाइक को सिर्फ सवारी नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी मानते हैं। इस हेलमेट की सबसे खास बात है इसका शार्प, एयरोडायनामिक रियर स्पॉइलर, जो इसे स्पोर्टी और आक्रामक लुक देता है।

लंबी राइड के लिए आरामदायक
हाफ-फेस होने के बावजूद इसका एक्सटेंडेड पॉलीकार्बोनेट वाइजर चेहरे को पूरी तरह कवर करता है। साथ ही, सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती। यानी ये शहर के ट्रैफिक में परफेक्ट बनाता है। हेलमेट का कॉम्पैक्ट डिजाइन नेक पैड के साथ आता है जो लंबी राइड में आरामदायक सपोर्ट देता है। अंदर से इटैलियन स्टाइल के हाइजीनिक इंटीरियर्स हैं जो मल्टीपोर, सांस लेने योग्य और वॉशेबल हैं। जिससे फिटिंग आरामदायक और साफ-सुथरी बनी रहती है।

ये भी पढ़ें... बजाज की ये नई मोटरसाइकिल शोरूम पर पहुंची, इसकी कीमत कम होने की खबरें

सेफ्टी के लिए ABS मेटेरियल दिया
हेलमेट में क्विक-रिलीज बकल सिस्टम दिया गया है जिससे इसे एक बटन से आसानी से खोला जा सकता है। खासतौर पर तेज शहर की जिंदगी के लिए बेहतरीन है। पीछे दिया गया रिफ्लेक्टर रात में चलने पर राइडर को और अधिक विजिबल बनाता है। यह हेलमेट BIS (IS 4151:2015) द्वारा सर्टिफाइड है। हाई-इम्पैक्ट ABS शेल व मल्टी-लेयर EPS कोर से बना है। जिससे सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होता।

10 से ज्यादा कलर ऑप्शन मिलेंगे
यह हेलमेट 10 से अधिक शानदार रंगों में उपलब्ध है। इस तीन साइज M (580mm), L (600mm), और XL (620mm) में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹999 रुपए है। यह हेलमेट स्टाइल, सेफ्टी और किफायती दाम का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। चाहे शहर की गलियों में घूमना हो या हाईवे पर लंबी राइड करना हो। SBH-64 ZIP RF हर राइड में आपके साथ चलेगा और आपको लुक को बेहतर बनाएगा।

ये भी पढ़ें... हीरो की नई मोटरसाइकिल लॉन्च, TFT स्क्रीन के साथ कॉल, म्यूजिक कंट्रोल कर पाएंगे

लोगों की सेफ्टी प्राथमिकता: MD
स्टीलबर्ड हेलमेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा, "स्टीलबर्ड में हमारा लक्ष्य हमेशा राइडर की सुरक्षा को बेहतर बनाना रहा है। SBH-64 ZIP हमारी इसी कोशिश का हिस्सा है जिसमें हमने स्टाइलिश डिजाइन के साथ एडवांस सेफ्टी और कम्फर्ट को शामिल किया है। हम चाहते हैं कि हर राइडर कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ सड़कों पर निकले।”

(मंजू कुमारी)

5379487