Logo
Tata Curvv: टाटा मोटर्स ने कर्व डार्क एडिशन को प्रीमियम और आधुनिक SUV बनाने के लिए इसमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.49 लाख रखी गई है।

Tata Curvv: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV, Tata Curvv Dark Edition को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह एक कूप-स्टाइल SUV है, जो अपने यूनिक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के चलते लोगों का ध्यान खींच रही है। यह मॉडल दो ट्रिम्स—Accomplished S और Accomplished +A में उपलब्ध है और इसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन विकल्प दिए गए हैं।

इंटीरियर, डिजाइन और कीमत
Tata Curvv Dark Edition की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.49 लाख रखी गई है। वहीं, टॉप वेरिएंट Accomplished +A डीजल DCA की कीमत ₹19.52 लाख तक जाती है। इस एडिशन में ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देती है। सीट्स और डोर ट्रिम्स पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।
 
ये भी पढ़ें...ओला ने शुरू की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, जानें प्राइस और फीचर्स

Tata Curvv Dark Edition फीचर्स

  • टाटा कर्वस डार्क एडिशन को प्रीमियम और आधुनिक SUV बनाने के लिए इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम शामिल है। 
  • इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, रीक्लाइनिंग रियर सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं।
  • Tata Curvv Dark Edition में उन्नत सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो ड्राइव को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं। इसके साथ ही यह SUV Level-2 ADAS जैसी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस तकनीक से भी लैस है।

ये भी पढ़ें...चीन, जर्मनी और जापान का कार एक्सपोर्ट में दबदबा, जानें भारत की प्रोग्रेस रिपोर्ट

इंजन और पावर
Tata Curvv Dark Edition दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वर्जन 1.2-लीटर Hyperion GDi इंजन के साथ आता है, जो 125 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क देता है। वहीं, डीजल वर्जन में 1.5-लीटर क्रायोजेट टर्बो इंजन है, जो 118 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

टाटा कर्वस डार्क एडिशन एक ऐसा विकल्प बनकर सामने आया है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है।

(मंजू कुमारी)

5379487