Logo
भारतीय मार्केट में फेस्टिव सीजन आते ही कई कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर रही हैं। इस लिस्ट में अब टोयोटा का नाम भी शआमिल हो गया है।

Toyota Hyryder Festival Limited Edition Launched: भारतीय मार्केट में फेस्टिव सीजन आते ही कई कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर रही हैं। इस लिस्ट में अब टोयोटा का नाम भी शआमिल हो गया है। कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली कार हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन के साथ कंपनी कॉम्पलीमेंटरी एक्सेसरीज दे रही है। जिसकी मदद से कार के अंदर और बाहर कई कॉस्मेंटिक चेंजेस हो जाते हैं। ये लिमिटेड एडिशन हाइडर केवल मिड-स्पेक G और टॉप-स्पेक V ट्रिम्स में मिलेगा।

13 टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज मिलेगी
बात करें इस लिमिटेड एडिशन की तो कंपनी इसके मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक वैरिएंट में 13 टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज जोड़ता है। बाहर की तरफ, इसमें नए मड फ्लैप, डोर वाइजर, फ्रंट और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश, हेडलाइट्स, लोगो, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर, बूट और डोर हैंडल शामिल हैं। वहीं, अंदर की तरफ हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन में ऑल-वेदर 3D फ्लोर मैट, लेग एरिया के लिए लाइट और डैश कैम मिलता है।

हाइब्रिड इंजन में खरीद पाएंगे
टोयोटा हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में पेश करता है। माइल्ड-हाइब्रिड फॉर्म में हाइडर में 103hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 12V सिस्टम मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AWD भी एक ऑप्शन है। हाइडर हाइब्रिड में 92hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 80hp इलेक्ट्रिक मोटर का संयोजन है, जो एक साथ 116hp का पावर जनरेट करते हैं।

27.97kpl माइलेज वाली कार
बात करें माइलेज की तो हाइडर हाइब्रिड भारत में सबसे अधिक फ्यूल-इफिसियंसी कारों में से एक है। इसका ARAI-रेटेड माइलेज 27.97kpl है। वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण भी काफी किफायती हैं। मैनुअल की रेटिंग 21.12kpl है, ऑटोमैटिक एक लीटर पेट्रोल पर 20.58km चलती है। AWD वर्जन का आंकड़ा 19.39kpl है। इस एडिशन में 50,817 रुपए तक की एक्सेसरीज मिलती है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487