Logo
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपनी अब तक की सबसे बड़ी कैलेंडर ईयर सेल्स दर्ज की है।

Toyota records highest ever annual sales: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपनी अब तक की सबसे बड़ी कैलेंडर ईयर सेल्स दर्ज की है। जिसमें कुल 3,26,329 यूनिट बिकीं, जो 2023 में बेची गई 2,33,346 यूनिट की तुलना में 40% की वृद्धि को दिखाता है। खास बात ये है कि टोयोटा देश की ऐसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है जिसकी कारों पर सबसे लंबा वेटिंग पीरियड भी चलता है। जैसे, इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड पर 2024 में 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड रहा है। वहीं, इसकी 2 बार बुकिंग भी बंद करना पड़ी है।

दिसंबर में 29% की ईयरली ग्रोथ मिली
वर्तमान में टोयोटा के पूरे पोर्टफोलियो में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर, रुमियन, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर 300 शामिल हैं। 2024 में टोयोटा की घरेलू बिक्री 3,00,159 यूनिट की रही, जबकि एक्सपोर्ट 26,232 यूनिट का रहा। अकेले दिसंबर महीने में साल-दर-साल 29% की ग्रोथ देखी गई, जिसमें कंपनी ने 29,529 यूनिट बेचीं, जिनमें घरेलू बाजार में 24,887 यूनिट और 4,642 एक्सपोर्ट की गईं।

ये भी पढ़ें... भारत में इस SUV के दीवाने हुए लोग, रिपोर्ट में दावा- 1.87 लाख ग्राहकों ने खरीद डाली

SUV और MPV सेगमेंट को मिली ग्रोथ
टोयोटा की डोमेस्टिक सेल्स 2,21,356 यूनिट की रही, जबकि 2023 में एक्सपोर्ट 11,984 यूनिट का रहा। टोयोटा के अनुसार, इस प्रदर्शन में कई कारकों ने योगदान दिया है, जिसमें SUV और MPV सेगमेंट प्रमुख चालक के तौर पर सामने आए हैं। इनोवा हाइक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसे पॉपुलर मॉडलों ने 2024 में इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी में एंट्री के लिए तैयार वियतनाम की कंपनी; टाटा, महिंद्रा से होगा मुकाबला

देश भर में 1110 डीलरशिप
टोयोटा ने इस साल अर्बन क्रूजर टैसर और नई कैमरी हाइब्रिड के साथ-साथ फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन जैसे नए ग्रेड और लिमिटेड एडिशन के मॉडल भी लॉन्च किए। कंपनी के पास अब देश भर में 1110 डीलरशिप और सर्विस टचपॉइंट का नेटवर्क है। इसके अलावा, टोयोटा ने बढ़ते यूज्ड कार बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेंगलुरु, दिल्ली और गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों में टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (TUCO) जैसी सर्विस शुरू की हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487