Logo
Triumph Bike Price: ट्रायम्फ की दोनों बाइक में IMU-सक्षम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं, जिनमें मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और विभिन्न राइडिंग मोड्स हैं।

Triumph Bike Price: ट्रायम्फ इंडिया ने अपनी बाइक्स के दो मॉडल की कीमतों में बदलाव किए हैं। कंपनी ने Street Triple R की कीमत को घटाकर 9.95 लाख रुपए कर दिया है, जो पहले से 22,000 रुपए कम है। हालांकि, कंपनी ने RS वेरिएंट के दाम में 14,000 रुपए की वृद्धि की है, जिससे अब यह बाइक 11.95 लाख रुपए में मिलेगी।

इंजन और परफॉर्मेंस
दोनों वेरिएंट 765cc, तीन-सिलेंडर इंजन से लैस हैं। Street Triple R 11,500rpm पर 120hp की पावर और 9,500rpm पर 80Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, Street Triple RS 12,000rpm पर 130hp की पावर और 9,500rpm पर 80Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर शामिल है।

फीचर्स और हार्डवेयर

  • दोनों बाइक में एल्यूमीनियम ट्विन स्पार फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इनके साइकिल पार्ट्स में अंतर है। Street Triple R में Showa USD फोर्क और मोनोशॉक सेटअप है, जबकि RS में हाई स्पेसिफिकेशन Showa फोर्क और ओह्लिन्स मोनोशॉक है।
  • ब्रेकिंग हार्डवेयर में भी अंतर है। Triple R में Brembo M4.32 मोनोब्लॉक कैलिपर्स हैं, जबकि RS में उन्नत Brembo Stylema यूनिट्स हैं, जो पहले के M50s की जगह लेते हैं।
  • Triple R में Continental ContiRoad टायर हैं, जबकि RS में ट्रैक-फोकस्ड Pirelli Supercorsa SP V3 रबर है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और डिस्प्ले
ट्रायम्फ की दोनों बाइक में IMU-सक्षम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं, जिनमें मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और विभिन्न राइडिंग मोड्स हैं। Triple R में चार राइडिंग मोड्स हैं: रेन, रोड, स्पोर्ट्स और राइडर (पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल)। जबकि RS में इसके अलावा एक Track मोड भी है। Triple R में डिजिटल डिस्प्ले है, जबकि RS में कलर टीएफटी डैश मिल रहा है।

प्राइस और कलर ऑप्शन?
Street Triple R के सिल्वर आइस और पेयोर व्हाइट कलर के दाम 9.95 लाख रुपए है, जबकि Crystal White और Matte Baja Orange की कीमत 10.21 लाख रुपए है। Street Triple RS के Silver Ice पेंट जॉब की कीमत अब 11.95 लाख रुपये है, जबकि Carnival Red, Cosmic Yellow और Phantom Black ऑप्शन का प्राइस 12.21 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया)

(मंजू कुमारी) 

5379487