Logo
TVS मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल अपाचे की 60 लाख यूनिट बेचने का माइलस्टोन बनाया है। अपाचे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्पोर्ट्स बाइक है।

TVS Apache celebrates 20 Years with 6 million customers: TVS मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल अपाचे की 60 लाख यूनिट बेचने का माइलस्टोन बनाया है। साल 2005 में पहली बार अपाचे बाइक लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बीते 20 सालों में इसके काफी सारे मॉडल निकाले। अपाचे RR (रेसिंग के लिए) और अपाचे RTR (सड़क पर चलाने के लिए) हैं। भारत के साथ ही 60 से ज्यादा देशों में पॉपुलर अपाचे सीरीज बाइक्स की 60 लाख यूनिट बिक्री का रिकॉर्ड टीवीएस के लिए बड़ी बात है। अपाचे बाइक्स एशिया, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में पॉपुलर हैं। अपाचे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्पोर्ट्स बाइक है।

2005 में लॉन्च हुई थी मोटरसाइकिल
अपाचे सीरीज ने भारतीय मोटरसाइकल इंडस्ट्री में भी अहम योगदान दिया है। टीवीएस अपाचे बाइक रेसिंग परफॉर्मेंस और भरोसे का प्रतीक है। टीवीएस रेसिंग को 43 साल हो गए हैं। यह मोटरसाइकल एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में बहुत पसंद की जाती है। इसके अलावा यूरोप में भी तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि TVS अपाचे को साल 2005 में लॉन्च किया गया था। अपाचे 150 इसका पहला मॉडल था। यह बाइक उन लोगों के लिए बनाई गई थी, जो अच्छी परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहते थे। इससे टीवीएस ने प्रीमियम बाइक मार्केट में कदम रखा।

ये भी पढ़ें... 20 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कंपीन की कारें, पोर्टफोलियो में 3% का इजाफा करेगी

फ्यूल इंजेक्शन इंजन से लैस
टीवीएस अपाचे
पहली भारतीय टू-व्हीलर वाहन कंपनी है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद के हिसाब से बाइक बनाने का ऑप्शन देती है। इसे (Build-To-Order) BTO ऑप्शन कहते हैं। TVS अपाचे परफॉर्मेंस, सेफ्टी और न्यूनेस के मामले में सबसे आगे रही है। यह बाइक हमेशा नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट होती रहती है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन, राइड मोड्स, एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस, डुअल डिस्क ब्रेक और रेस-ट्यून डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। 

ये भी पढ़ें... अगले महीने आ रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, डीलर्स ने प्री-बुकिंग शुरू की

टेक्नोलॉजी के मामले में भी बेहतर
टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें स्मार्टएक्सकनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवीएस मोटर कंपनी में प्रीमियम बिजनेस के प्रमुख विमल सुंबली ने कहा कि TVS अपाचे प्रीमियम बाइक के मामले में सबसे आगे रही है। हम रेसिंग और न्यूनेस के दम पर एक ब्रैंड बनाना चाहते थे। पिछले 20 सालों में अपाचे ने बाइक चलाने के तरीके को बदल दिया है। हमने अपाचे ऑनर्स ग्रुप (AOG) बनाकर बाइक चलाने वालों का एक ग्रुप बनाया है। AOG में 3 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487