TVS Radeon 110 Base Edition Launched: टीवीएस मोटर ने अपनी रेडियन मोटरसाइकिल का नया अफॉर्डेबल बेस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ऑल-ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58,880 रुपए तय की है। ये पुराने वैरिएंट से 2,525 रुपए कम है। रेडियन बेस ट्रिम मिड वैरिएंट से 17,514 सस्ती है। रेडियन अब तीन वैरिएंट्स बेस, डिजी ड्रम और डिजी डिस्क में उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला होंडा CD 110 ड्रीम डीएक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस और बजाज प्लेटिना जैसे मॉडल से होगा।
टीवीएस रेडियन 110 का इंजन
टीवीएस रेडियन में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7350rpm पर 8.08bhp की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। बाइक को सिंगल क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम द्वारा अंडरपिन किया गया है। इस मोटरसाइकिल का माइलेज 63kmpl तक है।
टीवीएस रेडियन 110 का डिजाइन
कंपनी ने इसमें ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम को शामिल किया है, जो ब्रोंज इंजन कवर के साथ एक कंट्रास्ट फिनिश के लिए आती है। फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर TVS और रेडियन बैजिंग को बरकरार रखा है। बाकी मोटरसाइकिल का डिजाइन पहले की तरह या पुराने मॉडल की तरह ही है। इसे कुल 7 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। जिसमें नया ऑल-ब्लैक शेड भी शामिल हुआ है।
टीवीएस रेडियन 110 का स्पेसिफिकेशंस
इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, टॉप वैरिएंट में 240mm फ्रंट डिस्क दिया है। रियर में 110mm ड्रम ब्रेक सेटअप मिलता है। यह आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर की तरफ ट्विन शॉक्स से लैस है। रेडियन में 10 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक सभी वैरिएंट्स में 18-इंच एलॉय व्हील दिए हैं। रेडियन कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है, जबकि अन्य फीचर्स में कलर एलसीडी स्क्रीन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)