Logo
Summer Tips: गर्मियों में टायर का प्रेशर थोड़ा कम रखें, नियमित ब्रेक लेते रहें और सावधानी से ड्राइव करें। एक छोटा सा ध्यान आपकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बना सकता है।

Summer Tips: अगर आप गर्मियों में हाईवे पर लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो टायर प्रेशर को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। अक्सर लोग टायर में हवा भरवाते समय उसे अधिकतम स्तर तक ले जाते हैं, लेकिन गर्मियों में यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है। बढ़ते तापमान के कारण टायर का प्रेशर खुद-ब-खुद बढ़ जाता है, जिससे ओवरहीटिंग और टायर फटने की आशंका बढ़ जाती है।

टायर का आदर्श प्रेशर क्या होना चाहिए?
सामान्य मौसम में टायर में 35 PSI तक हवा भरवाना एक आदर्श प्रेशर माना जाता है। यह न सिर्फ टायर की उम्र को बढ़ाता है, बल्कि वाहन के माइलेज और ड्राइविंग कम्फर्ट को भी बेहतर बनाता है। लेकिन गर्मियों के दौरान यही प्रेशर समस्या बन सकता है, क्योंकि गर्मी में हवा का विस्तार होता है और टायर के अंदर दबाव अपने आप बढ़ जाता है, जिससे ब्लोआउट यानी टायर फटने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें...इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 80Km की रेंज, चलाने के लिए लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन नहीं चाहिए

गर्मियों में कितना रखें टायर प्रेशर?
गर्म मौसम में टायर का प्रेशर थोड़ा कम रखना ज्यादा सुरक्षित होता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्मियों में टायर प्रेशर को 30 से 33 PSI के बीच रखें। इससे टायर ओवरहीट नहीं होंगे और फटने का खतरा भी काफी हद तक टाला जा सकता है, खासकर लंबे और तेज़ रफ्तार के सफर में।

ये भी पढ़ें...11 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री करेगी ये पावरफुल मोटरसाइकिल, डिटेल आई सामने

टायर को दें आराम
गर्मी के मौसम में टायर लगातार चलने से बेहद गर्म हो जाते हैं। ऐसे में लंबे सफर पर समय-समय पर ब्रेक लेना ज़रूरी है। इससे टायर ठंडा हो पाएंगे और आपको भी थकावट से राहत मिलेगी। इससे टायर की उम्र भी बढ़ेगी और ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित होगी।

गर्मियों में टायर का प्रेशर थोड़ा कम रखें, नियमित ब्रेक लेते रहें और सावधानी से ड्राइव करें। एक छोटा सा ध्यान आपकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बना सकता है।

(मंजू कुमारी)

5379487