Volkswagen SUV: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपनी नई और बहुप्रतीक्षित SUV Tiguan R-Line को लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्टी एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये से कम रखी गई है, जो कि एक इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। यानी आने वाले समय में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है। यह नई SUV पुराने Tiguan मॉडल की जगह लेगी, जिसे हाल ही में कंपनी ने बंद कर दिया था।
दमदार परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी
नई Volkswagen Tiguan R-Line को पूरी तरह से आयात कर भारत लाया गया है, यानी यह एक CBU (Completely Built Unit) है। SUV में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और कंपनी की 4MOTION ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे सभी चारों पहियों को पावर मिलती है। इसके अलावा, इसमें डायनैमिक चेसिस कंट्रोल भी मौजूद है, जो हाई-स्पीड पर गाड़ी की स्टेबिलिटी को बेहतर बनाता है और ड्राइविंग अनुभव को स्मूद बनाता है।
स्टाइलिश डिजाइन और कलर ऑप्शंस
- यह SUV फॉक्सवैगन के अपडेटेड MQB Evo प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो इसे और भी स्पोर्टी और मॉडर्न लुक देता है। टिगुआन R-Line को छह शानदार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनमें पर्सिमन रेड मेटैलिक और सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक जैसे स्टाइलिश शेड्स शामिल हैं।
- टिगुआन R-Line का एक्सटीरियर एक दमदार और स्पोर्टी लुक पेश करता है। इसमें डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बड़ी रेडिएटर ग्रिल, स्पोर्टी R-बैजिंग, मस्क्युलर बंपर्स, 19-इंच के आकर्षक अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं, जो इसके डिजाइन को और भी प्रीमियम बनाते हैं।
ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पेश किया आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Z4 का नया एडिशन, जानें फीचर्स
प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
टिगुआन R-Line का केबिन एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक अनुभव प्रदान करता है। इसमें नया डिज़ाइन किया गया AC वेंट्स सेटअप, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्पेशल R-बैजिंग के साथ) और 15-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करता है। इसके साथ ही SUV में लेवल 2 ADAS, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ड्राइव मोड सिलेक्टर, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई हाईटेक फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...कैसे होती है कारों की क्रैश टेस्टिंग, किन मानकों पर खरा उतरना जरूरी, जानें सबकुछ
बुकिंग और उपलब्धता
Volkswagen Tiguan R-Line की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से की जा सकती है। यह SUV फॉक्सवैगन की प्रीमियम परफॉर्मेंस कार Golf GTI के साथ बेची जाएगी। हालांकि Golf GTI की बिक्री केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही की जाएगी, जबकि Tiguan R-Line को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है।
(मंजू कुमारी)