Logo
अमेरिकन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी जीरो मोटरसाइकिल (Zero Motorcycles) भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है।

Zero FXE Electric Motorcycle Spotted: अमेरिकन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी जीरो मोटरसाइकिल (Zero Motorcycles) भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने भारत में नई बाइक डेवलप करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाया है। दरअसल, इसकी जीरो FXE को बेंगलुरू में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये एक स्ट्रीट बाइक है, जिसकी परफॉर्मेंस और राइडिंग रेंज अच्छी है। इसके प्रोटोटाइप पर 'KA-01' टेस्ट नंबर प्लेट लगी हुई थी। हीरो मोटोकॉर्प की EV टीम बेंगलुरु में काम करती है

सिंगल चार्ज पर 170Km की स्पीड
जीरो FXE की टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर इसकी राइडिंग रेंज 170 किमी प्रति घंटा के करीब होने का दावा किया गया है। इसमें 7.2kWh का बैटरी पैक मिलता है। जिसके चलते ये मोटरसाइकिल से बहुत अधिक राइडिंग रेंज निकाली जा सकती है। FXE अपने शानदार डिजाइन के साथ-साथ अपनी प्रीमियम पोजिशनिंग के लिए भी जानी जाती है।

देश के बाहर 10 लाख रुपए कीमत
अमेरिका में FXE की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है। यानी ये दुनिया की सबसे महंगी EV में से एक है। भारतीय बाजार के लिए हीरो मोटोकॉर्प जीरो बाइक के सस्ते वैरिएंट लॉन्च करेगी। जैसे, इसकी कीमत कम करने के लिए बैटरी पैक को छोटा किया जा सकता है। इसमें फीचर्स की संख्या भी कम की जा सकती है। 

भारत में कई ई-मोटरसाइकिल मौजूद
हीरो मोटोकॉर्प भारत में जीरो बाइक का पूरी तरह से प्रोडक्शन करने की योजना बनाती है, तो जीरो EV को किफायती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। खास बात ये है कि इस बाइक की डिटेल उस वक्त सामने आई है जब 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में अल्ट्रावायलेट F77, ओबेन रॉर, कोमाकी रेंजर, टॉर्क क्रेटोस जैसे मॉडस पहले से मौजूद हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487