Logo
Air India Sale offer: एयर इंडिया के इस ऑफर में 29 नवंबर (रात 12:01 बजे) से 02 दिसंबर (रात 11:59 बजे) तक टिकट बुक की जा सकेंगी। ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर 30 जून 2025 तक यात्रा की जा सकती है।

Air India Sale offer: एयर इंडिया ने शुक्रवार को लिमिटेड पीरियड के लिए एक स्पेशल सेल ऑफर ​​​लॉन्च किया। इस सेल के तहत घरेलू उड़ानों (डोमेस्टिक फ्लाइट्स) पर 20% तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (इंटरनेशनल फ्लाइट्स) पर 12% तक की छूट दी जा रही है। यह सेल केवल एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप (iOS और Android) के जरिए बुकिंग पर उपलब्ध है।

सेल पीरियड और सफर का टाइम
एयर इंडिया के इस ऑफर में 29 नवंबर (रात 12:01 बजे) से 02 दिसंबर (रात 11:59 बजे) तक टिकट बुक की जा सकेंगी। ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर 30 जून 2025 तक यात्रा की जा सकती है। भारत से ऑस्ट्रेलिया और उत्तर अमेरिका के बीच की उड़ानों के लिए ट्रैवल पीरियड 30 अक्टूबर 2025 तक है।

Air India सेल ऑफर के फायदे
1) कन्वीनियंस फीस माफ: एयर इंडिया ने इस सेल में बुकिंग पर अतिरिक्त बचत की पेशकश की है। घरेलू उड़ानों पर ₹399 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹999 तक की बचत होगी।
2) पेमेंट ऑफर्स से अतिरिक्त छूट: एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए कई पेमेंट ऑप्शन पर छूट देने की घोषणा की है।

  • UPI पेमेंट: डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 400 रुपए प्रति यात्री और इंटरनेशल फ्लाइट्स पर 1200 रुपए प्रति यात्री बचत होगी। बुकिंग के दौरान प्रोमो कोड UPIPROMO डालना होगा।
  • इंटरनेट बैंकिंग: डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 400 रुपए प्रति यात्री और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 1200 रुपए प्रति यात्री बचत होगी। प्रोमो कोड NBPROMO सबमिट करना पड़ेगा।

3) ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड: घरेलू राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स पर 750 रुपए तक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 2500 रुपए तक बचा पाएंगे। बिजनेस क्लास बुकिंग पर 3000 रुपए तक छूट मिलेगी। इसमें घरेलू उड़ानों के लिए प्रोमो कोड्स ICICI750, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ICICI2500 और बिजनेस क्लास के लिए ICICI30003 सबमिट करना होगा। 

स्टूडेंट और सीनियर सिटीजंस के लिए डिस्काउंट
सेल ऑफर में एयर इंडिया स्टूडेंट्स को बेस फेयर पर 25% तक छूट दे रही है। यह डिस्काउंट पेमेंट ऑफर्स और एयर इंडिया के छात्र कंसेशन के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, सीनियर सिटीजंस को बेस फेयर पर 50% तक छूट मिलेगी, जो अन्य ऑफर्स और सीनियर सिटिजन कंसेशन के साथ लागू होगी।

एयर इंडिया ऑफर की अहम डिटेल
यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू होगा। ब्लैकआउट डेट्स (त्योहार और स्पेशल हॉलिडे) पर छूट लागू नहीं होगी। एयर इंडिया डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड और डिजिटल वॉलेट्स जैसे अन्य प्रमुख पेमेंट ऑप्शन स्वीकार होंगे। लेकिन इन पर अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी। अलग-अलग शहरों के टैक्स और एक्सचेंज रेट के आधार पर कीमतें थोड़ी अलग हो सकती है।

कैसे करें बुकिंग?
यात्री Air India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल ऐप डाउनलोड करके बुकिंग कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट करते समय उपयुक्त प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें। सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी करें। एयर इंडिया की यह सेल सस्ते सफर के लि एक शानदार और सुविधाजनक मौका है। बुकिंग लिमिटेड पीरियड के लिए ओपन है, इसलिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लाभ उठाएं।

5379487