Logo
BHEL Share Price: नई सूचनाओं के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने BHEL स्टॉक पर अपनी राय बनाई है। कुछ ने अपने टारगेट प्राइस में बदलाव किया है, जबकि कुछ ने इसे पहले की तरह बरकरार रखा है।

BHEL Share Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर कीमत में बुधवार को बड़ी गिरावट आई। एक दिन पहले ही बीएचईएल ने मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए हैं। बीएचईएल शेयरों का भाव बीएसई पर आज सुबह के कारोबार में करीब 8 प्रतिशत लुढ़क गया। यह पिछले बंद भाव 319.20 रुपए के मुकाबले 305 पर खुला। इंड्रा डे में इसने 7.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 295 रुपए का लो भी बनाया। हालांकि, बाद में शेयर ने थोड़ी रिकवरी की और 9:20 बजे के आसपास बीएचईएल शेयर 304.50 पर 4.61 प्रतिशत गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा था।

BHEL शेयर का 52 वीक हाई और लो क्या है?
बता दें कि बीएचईएल शेयर के भाव में पिछले साल में 300 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को 319.20 रुपए पर क्लोजिंग के साथ बीएचईएल शेयर ने पिछले वर्ष की तुलना में निवेशकों के पैसे को करीब चौगुना कर दिया। बीएचईएल शेयर की कीमतें 21 मई, 2024 को अपने 52 वीक के हाई 322.35 रुपए पर पहुंच गई थीं। जबकि, इसका 52-वीक लो लेवल 77.30 रुपए है, जो इसने पिछले साल 29 मई को बनाया था।

कैसा रहा BHEL Q4FY24 रिजल्ट? 
बीएचईएल के शेयरों की कीमतों में गिरावट के पीछे Q4FY24 के परिणाम हो सकते हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25.6 फीसदी घटा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 658 करोड़ रुपए प्रॉफिट के मुकाबले 489.6 करोड़ रुपए है। बीएचईएल के ज्वाइंट रेवेन्यू में सिर्फ 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो कि पिछले साल के 8,227 करोड़ रुपए के मुकाबले 8,260 करोड़ रुपए रहा है। Q4FY24 में ईबीटीडीए में 30.6 फीसदी की ग्रोथ आई है, जो कि 1,049 करोड़ रुपए से 728 रुपए करोड़ हो गई।

ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, टारगेट 400 रुपए 
नई सूचनाओं के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने BHEL स्टॉक पर अपनी राय बनाई है। कुछ ने अपने टारगेट प्राइस में बदलाव किया है, जबकि कुछ ने इसे पहले की तरह बरकरार रखा है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने इस शेयर को खरीदने की BUY कॉल बनाए रखी है, जिसका नया टारगेट प्राइस 400 रुपए है, जो कि पिछले 265 रुपए से ज्यादा है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी 360 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को लेकर BUY कॉल बनाए रखी है। वहीं, JM फाइनेंशियल ने भी खरीदने की कॉल जारी रखी है। लेकिन Kotak Institutional Equities ने बीएचईएल स्टॉक पर SELL कॉल बनाए रखी है, जिसका नया टारगेट 75 रुपए है।

5379487