Logo
Cryptocurrency: बिटकॉइन को अक्सर "ट्रंप ट्रेड" कहा जाता है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान में डिजिटल एसेट्स का खुलकर सपोर्ट किया। उन्होंने अमेरिका को "क्रिप्टो का ग्लोबल सेंटर" बनाने की बात कही थी।

Cryptocurrency: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन ने लंबी छलांग लगाई। अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी (Bitcoin) ने बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचते हुए 76,106 डॉलर का आंकड़ा छू लिया। रिपब्लिकन पार्टी की सीनेट में वापसी और हाउस में बहुमत बनाए रखने की संभावना ने इस तेजी को और मजबूत किया। चुनाव नतीजों के दिन बिटकॉइन में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो मार्च के बाद सबसे बड़ी बढ़त है।

US को क्रिप्टो ग्लोबल सेंटर बनाना चाहते हैं ट्रंप
बिटकॉइन को अक्सर "ट्रंप ट्रेड" कहा जाता है क्योंकि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान डिजिटल एसेट्स को खुले तौर पर समर्थन दिया है। उन्होंने अमेरिका को "क्रिप्टो का ग्लोबल सेंटर" बनाने और बिटकॉइन का एक रणनीतिक भंडार बनाने का वादा किया। वहीं, उनकी विरोधी डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस ने क्रिप्टो के लिए एक संतुलित नियामक ढांचा स्थापित करने की बात कही थी। इसके उलट बाइडेन सरकार के दौरान सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने क्रिप्टो बाजार में सख्त कदम उठाए थे।

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में आई बंपर तेजी
बिटकॉइन की बढ़त के साथ अन्य डिजिटल एसेट्स में भी उछाल देखा गया। ईथर ने करीब 12% की बढ़त हासिल की, जबकि डॉजकॉइन में 31% का उछाल आया। डॉजकॉइन को एलन मस्क का सपोर्ट मिला हुआ है, जो खुले तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के सपोर्टर हैं।

SEC चेयर गैरी गेंस्लर का भविष्य
क्रिप्टो कंपनियों ने शिकायत की थी कि प्रेसिडेंट बाइडेन के कार्यकाल में क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए कोई स्पष्ट नियम नहीं बनाए गए। SEC के चेयर गैरी गेंस्लर ने इस सेक्टर को धोखाधड़ी और कदाचार से भरा हुआ बताया था और कई कठोर कदम उठाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप अपने वादे के अनुसार, पहले दिन गेंस्लर को हटाते हैं या नहीं।

बिटकॉइन में 2024 में 80% से ज्यादा बढ़त
2024 में बिटकॉइन ने अब तक 80% से ज्यादा की बढ़त हासिल की है, जो इसे स्टॉक्स और सोने की तुलना में बेहतर प्रदर्शनकारी एसेट बना रहा है। नए लॉन्च हुए अमेरिकी स्पॉट-बिटकॉइन ईटीएफ में ब्लैकरॉक और फिडेलिटी जैसे निवेशकों से 23.5 बिलियन डॉलर का कैश फ्लो देखने को मिला है, जो अब तक के सबसे सफल ईटीएफ में से एक बन चुका है।

5379487