Logo
UAN Activate with Umang App: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जनरेशन और एक्टिवेशन आसान कर दिया है। उमंग ऐप पर ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (एफएटी) का उपयोग कर इसे एक्टिव कर सकते हैं।

UAN Activate with Umang App: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) निष्क्रिय हो गया तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। उमंग ऐप के जरिए आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (एफएटी) का उपयोग कर इसे एक्टिव या फिर जनरेट कर सकते हैं। यह जानकारी EPFO ने बुधवार (7) को दी है। 

EPFO ने बताया कि आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी संपर्क रहित और सुरक्षित सर्विस है। इससे ईपीएफओ के करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। अभी नियोक्ताओं द्वारा ईपीएफओ को प्रस्तुत कर्मचारी डेटा का उपयोग करके यूएएन जनरेट किया जाता था।

क्लेम के समय आती थी परेशानी 
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार, आधार डिटेल्स को सत्यापित किया गया है, लेकिन पिता का नाम, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि जैसी जानकारियों में गलतियां आम हैं। क्लेम प्रक्रिया के दौरान या अन्य ईपीएफओ सेवाओं का उपयोग करते समय इन गलतियों में सुधार की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि वर्ष 2024-25 में आवंटित 1.26 करोड़ यूएएन में से सिर्फ 44.68 लाख यानी 35.30 प्रतिशत सदस्यों ने ही एक्टिव किया है। 

नियोक्ताओं को भेजे रिमाइंडर 
ईपीएफओ के मुताबिक, कर्मचारियों को आधार ओटीपी का उपयोग कर यूएएन सक्रिय करने के लिए नियोक्ताओं को रिमाइंडर दिए गए। ताकि, रोजगार लिंक्ड स्कीम के तहत वह कोई लाभ डीबीटी के जरिए ले सकें। कुछ मामलों में कर्मचारियों को यूएएन नंबर बताया ही नहीं जाता। कुछ के मोबाइल नंबर गायब या गलत हैं, जिससे सीधा संवाद मुश्किल है। 

भ्रम की स्थिति बनी रहती थी
ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर आधार ओटीपी सत्यापन के माध्यम से भी यूएएन एक्टिव किया जा सकता था। इसे सदस्य द्वारा ही पूरा किया जाता था, लेकिन इससे भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। ईपीएफओ ने अब उमंग ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर सीधे यूएएन बनाने और सक्रिय करने की सुविधा शुरू की गई है।

UAN जनरेशन के साथ एक्टिवेशन भी
इस सर्विस का उपयोग कर्मचारी और नियोक्ता दोनों कर सकते हैं। फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक 100 प्रतिशत वैधता देती है। उपयोगकर्ता का डेटा सीधे आधार डेटाबेस से पहले से ही भर दिया जाता है। उपयोगकर्ता के मोबाइल नंबर का मिलान आधार से लिंक मोबाइल नंबर से किया जाता है। ईपीएफओ पोर्टल पर UAN जनरेशन के साथ यूएएन एक्टिवेशन भी हो जाता है।

नौकरी के समय ई-यूएएन कार्ड
कर्मचारी नौकरी ज्वाइन करते समय ही ईपीएफओ ​​में शामिल होने के लिए नियोक्ता को ई-यूएएन कार्ड की पीडीएफ और यूएएन की कॉपी सौंप सकता है। इससे ईपीएफओ ​​सेवाओं जैसे पासबुक देखना, केवाईसी अपडेट करना, क्लेम जमा करना और अन्य सेवाओं तक पहुंच तुरंत अनलॉक हो जाती है

5379487