Logo
HDFC Bank Share Price: बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि एचडीएफसी बैंक मिडिल और कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए एक मजबूत इंवेस्टमेंट ऑप्शंस में से एक रहा है।

HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बंपर उछाल देखने को मिला। गुरुवार को शेयर बढ़त के साथ 1699 रुपए पर खुला और दिन के कारोबार में इसने 1719 रुपए का हाई बनाया। दोपहर 2.40 बजे यह 1708 के आसपास ट्रेड करता नजर आया। इससे पहले बुधवार को भी एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर 1.80% की तेजी के साथ 1698.80 रुपए के हाईएस्ट लेवल पर पहुंचे थे।

6 महीने में एचडीएफसी शेयर 17.80% उछले
पिछले 6 महीने में एचडीएफसी शेयरों ने 17.80% की ग्रोथ हासिल की है। हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। HDFC बैंक के शेयरों में 2024 में अब तक 0.30% की गिरावट आई है, जबकि इस अवधि में BSE सेंसेक्स में 14.80% की बढ़त हुई है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक दलाल स्ट्रीट की तीसरी सबसे बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है, इसके आगे सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) हैं।

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अवसर
WealthMills Securities के इक्विटी स्ट्रैटजी डायरेक्टर क्रांति बथिनी ने कहा कि HDFC बैंक मिडिल और कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए एक मजबूत निवेश ऑप्शन रहा है। उन्होंने कहा, "निवेशक इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण से रख सकते हैं और गिरावट पर और खरीद सकते हैं। HDFC बैंक और HDFC के विलय के लाभ अभी पूरी तरह से दिखने बाकी हैं, इसलिए निवेशकों को अपनी पोजिशन बनाए रखनी चाहिए।" HDFC का HDFC बैंक में पिछले साल जुलाई में विलय हुआ था।

चार्ट्स पर एचडीएफसी का बुलिश सिग्नल
टेक्नीकली आधार पर HDFC बैंक के शेयर 'बुलिश' दिख रहे हैं। Angel One के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा- एचडीएफसी शेयर को 1680-1620 की रेंज में सपोर्ट मिल सकता है और 1700 के ऊपर क्लोज होने पर इसमें और तेजी आ सकती है। यह शेयर अपने लाइफटाइम हाई 1760 और 1800 के लेवल तक जा सकता है। इसके साथ ही अन्य विश्लेषकों ने भी कहा कि 1700 के ऊपर निर्णायक क्लोजिंग से शेयर और बढ़ सकता है, जिससे यह 1730 तक जा सकता है।

फंडामेंटल इंडिकेटर क्या कहता है?

  • HDFC बैंक के शेयर 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन की सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर का 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 67.94 पर है, जो इसे 'BUY' सिग्नल देता है।
  • BSE के मुताबिक, HDFC बैंक का प्राइस-टू-इक्विटी (P/E) रेश्यो 19.52 है और प्राइस-टू-बुक (P/B) वैल्यू 2.90 है। इसके अलावा प्रति शेयर इनकम (EPS) 85.48 रुपए और इक्विटी पर रिटर्न (RoE) 14.86% है।

(नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, इसमें सोच-समझकर निवेश करें। साथ ही निवेश करने से पहले बाजार विशेषज्ञों से उचित सलाह अवश्य लें। यहां पाठकों को सिर्फ सामान्य जानकारी दी गई है)

5379487