Logo
FD Interest Rates: इंडसइंड बैंक की नई एफडी दरें26 नवंबर से लागू हो गई हैं। जिसमें सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.99% और सीनियर सिटीजन को 4% से 8.49% तक का सालाना ब्याज मिलेगा।

FD Interest Rates: इंडसइंड बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.99% और सीनियर सिटीजन को 4% से 8.49% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। यह नई दरें 3 करोड़ से कम रकम की एफडी पर लागू हैं और 26 नवंबर 2024 से प्रभावी हो चुकी हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा जमा करने से पहले इन चार बड़ी बातों का रखें ध्यान...

1) पूरे पैसे एक ही FD में न लगाएं
अगर आप 10 लाख रुपए FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे एक ही FD में न डालें। इसके बजाय, इसे 1 लाख की 9 एफडी और 50,000 की 2 एफडी में बांटें। इससे जरूरत पड़ने पर आप अपनी एक या दो एफडी तुड़वाकर बाकी को सेफ रख सकते हैं। यह तरीका आपको लिक्विडिटी बनाए रखने में मदद करेगा।

2) ब्याज का मासिक, तिमाही या सालाना भुगतान चुनें
पहले FD पर ब्याज का भुगतान सिर्फ तिमाही या सालाना किया जाता था। अब कई बैंक मासिक भुगतान का ऑप्शन मिल रहा है। अपनी जरूरत के अनुसार मासिक, तिमाही या सालाना ब्याज का विकल्प चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें... अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 9.10% ब्याज, 4 बैंकों ने किया अहम बदलाव

3) FD पर लोन का लाभ उठाएं
FD के आधार पर आप लोन भी ले सकते हैं। बैंक आपकी FD की कुल वैल्यू का 90% तक लोन देता है। जैसे- अगर आपकी FD की वैल्यू 1.5 लाख रुपए है, तो आप 1.35 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। हालांकि, FD पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा ब्याज लोन पर देना होगा। जैसे अगर आपकी FD पर 6% ब्याज मिल रहा है, तो लोन पर इंटरेस्ट रेट 7-8% होगा।

4) सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा फायदा
ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD पर 0.50% ज्यादा ब्याज देते हैं। अगर घर में कोई वरिष्ठ नागरिक है, तो उनके नाम पर FD करवाकर ज्यादा रिटर्न पाया जा सकता है। यह विकल्प लंबी अवधि (लॉन्ग टर्म) के निवेश के लिए फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें... सीनियर सिटीजन्स के लिए FD में निवेश का शानदार मौका, यहां मिलेगा बड़ा फायदा

FD निवेश क्यों है फायदेमंद?
फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, जिसमें निश्चित रिटर्न मिलता है और यह बाजार के जोखिम से मुक्त है। FD को बीच में तुड़वाने का विकल्प लचीलापन देता है। साथ ही इसमें 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। इंडसइंड बैंक की नई दरों के बाद FD निवेशकों को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है। यह पहल उन ग्राहकों के लिए आकर्षक साबित हो सकती है, जो सुरक्षित और परमानेंट रिटर्न चाहते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487