Logo
Apple Glowtime Event 2024: एप्पल ने अपने 'इट्स ग्लोटाइम इवेंट' में एक साथ 4 धांसू गैजेट्स को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट में iphone 16 समेत AirPods 4, Apple Watch 10 और Watch Ultra 2 को पेश किया गया है।

Apple Glowtime Event 2024: पॉपुलर टेक ब्रांड एप्पल ने सोमवार 9 सितंबर 2024 को क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल पार्क के स्टीव में जॉब्स थिएटर में 'इट्स ग्लोटाइम इवेंट' में एक साथ अपने 4 धांसू गैजेट्स को लॉन्च कर दिया है। इवेंट में मुख्य फोकस आईफोन 16 सीरीज के फोन पर था। वहीं कंपनी ने इवेंट में आईफोन 16 सीरीज समेत वॉच सीरीज 10 और वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च की है। साथ ही Apple ने लेटेस्ट एयरपॉड्स प्रो और एयरपॉड्स 4 भी लॉन्च किए हैं। यहां हम ब्रांड द्वारा लॉन्च सभी लेटेस्ट डिवाइस के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानते हैं... 

iPhone 16 Series
आईफोन 16 सीरीज के फोन में एक्शन बटन के अलावा कैमरे के लिए साइड में अलग से बटन है। फोटोग्राफी के लवर्स के लिए आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन रियर कैमरा है, जो अल्ट्रा मॉडर्न कैमरा सिस्टम से लैस है। कैमरा के साथ फोन में इमेज और वीडियो को कैप्चर और एडिट करने का भी ऑप्शन मिलता है। साथ ही ये कैमरे हाई-क्वालिटी वाले स्लो मोशन के लिए 120एफपीएस पर 4K में वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। 

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

परफ़ॉर्मेंस के मामले में आईफोन 16 सीरीज फोन ए18 चिप से लैस है। यह हैंडसेट हाई-एंड गेमिंग को सपोर्ट करते हैं और ये पिछले प्रोसेसर से 30 प्रतिशत तक फास्ट है। 

यहां पढ़े पूरी खबर:- आईफोन 16 सीरीज की धमाकेदार एंट्री, जानिए सभी मॉडल्स की भारत में कीमत

AirPods 4 
एयर पॉड्स 4 में एच2 चिपसेट है। बड्स की खासियत है कि बातचीत के दौरान इसमें आवाज खुद कम हो जाएगी। भारत में इन बड्स की कीमत 10,830 रुपए के आसपास होगी। 

AirPods 4 
AirPods 4 

Apple Watch Series 10
एप्पल वॉच सीरीज 10 में 30 प्रतिशत बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये कंपनी की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच है, जो टाइटेनियम से बनी है। कंपनी का कहना है कि यह घड़ी सिर्फ 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज कर देती है।

 

Apple Watch Series 10
Apple Watch Series 10

यहां पढ़े पूरी खबर:- Apple Watch 10 लॉन्च: सुपर फास्ट चार्जिंग, बड़ी डिस्प्ले, एडवांस हेल्थ फीचर्स और कई खूबियों से भरपूर; चेक करें कीमत 

Apple Watch Ultra 2 
एप्पल ने इस लेटेस्ट वॉच को खासतौर पर एथलीटों के लिए डिजाइन किया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे तक की बैटरी और सटीक GPS की सुविधा देती है। भारत में वॉच की  शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी 67,092 के आसपास होगी। 

Apple Watch Ultra 2 
Apple Watch Ultra 2 

यहां पढ़े पूरी खबर:- Apple Watch Ultra 2 लॉन्च: 36 घंटे की बैटरी के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर; जानें भारत में कितनी है कीमत

 

5379487