Logo
'Killer' Trademark Row: KKCL ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दायर कर नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया और मैकगफिन पिक्चर्स को दोषी ठहराया है। 

Killer Jeans Legal Action Netflix: एक्टर मनोज वाजपेयी की हालिया वेब सीरीज “किलर सूप” के निर्माताओं के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर केस दर्ज हुआ है। किलर जीन्स मैन्यूफ्रैक्चरर केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड (KKCL) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नेटफ्लिक्स के खिलाफ केस दायर किया। इसमें कंपनी ने मैकगफिन पिक्चर्स एलएलपी और नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया एलएलपी पर बिना अनुमति के उनके ट्रेडमार्क KILLER का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। क्लोथिंग कंपनी KKCL ने 10 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। 

आगे उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन भी मांगा
बता दें कि 11 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'Killer Soup' में मनोज वाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं। इसके प्रमोशन में किलर शब्द को प्रमुखता से दिखाया गया है। जिसके बाद KKCL ने विरोध जताते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज निर्माताओं पर कानूनी कार्रवाई करने की शुरुआत की। नोटिस में ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने पर 10 करोड़ रु. का मुआवजा मांगा गया है। साथ ही एंटरटेनमेंट कंपनियों से भविष्य में KKCL के आईपी राइट्स का उल्लंघन नहीं करने की बात लिखित में देने की बात कही गई है। 

'हमारे पास किलर टाइटल का एक्सक्लूसिव राइट'
KKCL ने रिलीज जारी कर बताया कि नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ‘किलर सूप’ टाइटल के साथ अपनी नई वेब सीरीज को रिलीज किया। कंपनी ने नेटफ्लिक्स सीरीज के नाम में अपने ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। KKCL ने 2001 से 2011 तक कई आवेदनों में ‘किलर’ ट्रेडमार्क के लिए इसे 57 कैटेगरी में रजिस्टर्ड कराया है। ‘किलर’ ब्रांड अपनी हाई प्रोडक्ट क्वालिटी, मार्केटिंग स्ट्रैटजी और प्रचार-प्रसार के कारण इतना लोकप्रिय हुआ है। इसका एक्सक्लूसिव राइट उनके पास है।

साउथ की घटना पर बनी है वेब सीरीज
बता दें कि 'द फैमिली मैन' के बाद मनोज वाजपेयी की ये दूसरी वेब सीरीज है। सस्पेंस थ्रिलर 'किलर सूप' को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी साउथ की घटना पर आधारित है। जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई है। वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नासर और सयाजी शिंदे भी नजर आए।

5379487