Mutual Funds: म्यूचुअल फंड के निवेशकों ने जून महीने में भी भरोसा कायम रखा है। जून के दौरान सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ने दी है।
55 लाख नए एसआईपी अकाउंट रजिस्टर्स
AMFI के सीईओ वेंकट चलसानी ने बताया कि जून में एसआइपी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बाजार में रिकार्ड तेजी और नए निवेश के चलते एसआइपी का एयूएम बढ़ा है। मई 2024 महीने में निवेशकों ने 20,904 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वहीं, जून में 55 लाख नए एसआईपी अकाउंट रजिस्टर्स हुई हैं।
करीब 9 करोड़ हुए SIP अकाउंट
इसके साथ एसआईपी खातों की संख्या भी बढ़कर 8 करोड़ 98 लाख हो गई है। इस दौरान 32.35 लाख खाते बंद हुए हैं। इसी तरह, इक्विटी म्यूचुअल फंड में जून के दौरान 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 17 प्रतिशत की वृद्धि रही है।
40 माह में 65 प्रतिशत बढ़ा निफ्टी
एएमएफआई के अनुसार, फरवरी 2021 से जून 2024 तक घरेलू निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 5.99 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। यह इस दौरान विदेशी निवेशकों की ओर से निकाले गए 33,361 करोड़ रुपये से कई गुना ज्यादा है। बीते 40 महीनों के दौरान एनएसई निफ्टी में करीब 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।