Petrol-Diesel Price: दुनियाभर में जारी अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बता दें कि क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत तय की जाती है। हालांकि, लंबे अरसे से राष्ट्रीय स्तर पर इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज यानी 16 अप्रैल 2025 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने में नहीं आया है। हालांकि, राज्य स्तर पर कीमतों में कुछ परिवर्तन देखा गया है।
क्रूड की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद जनता पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीद लगाए बैठी है। हालांकि तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए ताजा रेट से उपभोक्ताओं को फिर निराशा ही हाथ लगी है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 65 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गए हैं।
दाम घटने की उम्मीद कम
देश की जनता को मिलने वाले पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय किए जाते हैं। तेल कंपनियां हर दिन रात 12 बजे के बाद इनकी नई कीमतें जारी करती है। लोग भले ही पेट्रोल, डीजल के दाम कम होने की उम्मीद कर रहे हों, लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, केंद्र की ओर से पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपये की एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने से इनके रेट कम होने की संभावनाएं कम हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें: Today Gold Price MCX: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, 10 ग्राम की कीमत में आया बड़ा उछाल! जानें आज की कीमत
कच्चे तेल में 14 फीसदी तक गिरावट
पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसमें 15 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद अब तक आम जनता को इस कमी का सीधा लाभ नहीं मिल सका है। जानकारों की मानें तो पिछले एक साल में तेल कंपनियों ने लाखों करोड़ रुपयों का मुनाफा कमाया है, लेकिन इसके बाद भी आम लोगों को इसका फायदा नहीं मिल सका है।
4 मेट्रो सिटी के रेट में कोई बदलाव नहीं
तेल कंपनियों की ओर से 16 अप्रैल 2025 को जारी किए गए रेट के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये अपने पुराने रेट पर ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे।
इसे भी पढ़ें: EPFO: UAN नंबर जनरेट/एक्टिव करना चाहते हैं, जल्द करें यह काम; मददगार बनेगा उमंग ऐप
प्रमुख शहरों में आज (16 अप्रैल 2025) के भाव
- नोएडा में पेट्रोल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.13 रुपये/लीटर है।
- लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये/लीटर है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये/लीटर है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये/लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 106.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.92 रुपये/लीटर है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये/लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये/लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये/लीटर है।
- भोपाल में पेट्रोल 106.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.57 रुपये/लीटर है।