Logo
Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें कई बड़े शहरों से होकर गुजरेंगी। ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों में अभी सीट मिल सकती है। 

रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल (04075/04076) ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी। सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टॉप रखे गए हैं। इसे बुधवार और रविवार को 28 अप्रैल से 30 जून तक चलाया जाएगा।

दिल्ली जंक्शन-वाराणसी-दिल्ली जं. रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल (04080/04079) ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। इसके गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और मां बेल्हा देवी धाम स्टॉप रखे गए हैं। यह ट्रेन हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी।

  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04624/04623) ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी तक चलेगी। शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली और मां बेल्हा देवी धाम स्टॉप रखे गए हैं। यह ट्रेन हर रविवार को 21 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।
  • दिल्ली-बरौनी-दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04062/04061) ट्रेन दिल्ली से बरौनी तक चलेगी। अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा और हाजीपुर रुकेगी। यह ट्रेन हर रविवार 28 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04028/04027) ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार 30 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।
  • नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04004/04003) ट्रेन नई दिल्ली से सीतामढ़ी तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार और शुक्रवार 26 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी।
  • जम्मू तवी-उदयपुर-जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल (04656/04655) ट्रेन जम्मू तवी से उदयपुर तक चलेगी। यह ट्रेन हर गुरुवार 25 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04058/04057): आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर तक चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को 29 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04010/04009): आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार 30 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।
  • देहरादून-गोरखपुर-देहरादून रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04310/04309): देहरादून से गोरखपुर तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार 23 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।
  • देहरादून-हावड़ा-देहरादून रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04312/04311): देहरादून से हावड़ा तक चलेगी। ट्रेन को हर गुरुवार 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाया जाएगा।
  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा–गुवाहाटी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व्ड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04680/04679) शुरू की गई है। जम्मू तवी–कोलकाता–जम्मू तवी रिजर्व्ड स्पेशल एक्सप्रेस (04682/04681) ट्रेन के अलावा कालका-शिमला-कालका रिजर्व्ड मेल एक्सप्रेस (04563/04564) जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल (02191/02192) ट्रेन शुरू की गई है। 
jindal steel jindal logo
5379487