Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के प्रेम का सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनों की राखी समय से पहुंच सके इसके लिए इंडिया पोस्ट ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। बता दें, इस खास मौके पर विदेश में बैठे भाइयों तक राखी पहुंचाने का जिम्मा इंडिया पोस्ट उठाएगा। इंडिया पोस्ट ने कहा है कि अगर आप समय से राखी पहुंचाना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले शिपमेंट करवा दें ताकि कस्टम से जुड़ी कोई समस्या न हो आपके भाइयों तक राखी आसानी से पहुंच सके।
Send your international Rakhi shipments by 31st July via India Post to ensure timely delivery for Raksha Bandhan. Plan ahead and celebrate with your loved ones worldwide. Click to know more about dos & don'ts to minimize delays: https://t.co/cydFswrLJI#DilseDeliver… pic.twitter.com/gUKxjtc8CG
— India Post (@IndiaPostOffice) July 19, 2024
31 जुलाई तक तैयार कर लें राखी
इंडिया पोस्ट ने 19 जुलाई (शुक्रवार) को कहा कि वह दुनिया भर में आपके प्रियजनों (भाइयों) को राखी भेजने के लिए अपनी इंटरनेशनल मेल सर्विस का उपयोग करने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता है। साथ ही आपसे अपील करता है कि समय से राखी पहुंचाने के लिए आप 31 जुलाई तक अपनी राखी शिपमेंट की प्लानिंग कर लें।
इंडिया पोस्ट ने जारी किए HS कोड
इंडिया पोस्ट ने कुछ एचएस कोड भी जारी किए हैं। कस्टम क्लीयरेंस और पार्सल डिलीवरी में बेहतर सुविधा के लिए राखी से संबंधित वस्तुओं के लिए हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड (HS Code) को शामिल करने पर विचार करें। इसके बावजूद एचएस कोड होने की वजह से उन्हें कस्टम क्लीयरेंस में आसानी हो जाएगी।
- राखी रक्षा सूत्र: 63079090
- नकली आभूषण: 71179090
- राखी: 96040000
- मिठाइयां: 17049020
- टॉफी, कारमेल और कन्फेक्शनरी: 17049030
- ग्रीटिंग कार्ड: 49090010
अच्छी पैकेजिंग करें और स्पष्ट जानकारी दें
पोस्ट विभाग ने कहा कि अपनी राखियों को ट्रांसपोर्ट के दौरान नुकसान से बचाने के लिए अच्छी तरह से पैक करें। पता साफ और स्पष्ट तरीके से लिखें और सही जिप कोड एवं पोस्ट कोड जरूर दें। साथ ही आपके पैकेट में मौजूद सभी चीजों की स्पष्ट जानकारी दें. इससे कस्टम क्लीयरेंस में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर लिखना न भूलें। राखी पैकेट में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे ज्वलनशील पदार्थ, तरल पदार्थ या खराब होने वाले सामान भेजने से बचें।