Reliance AGM 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 5 सितंबर 2024 को होने वाली बैठक में 1:1 बोनस शेयर (Bonus Shares) देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर एक शेयर पर एक एक्स्ट्रा शेयर मिलेगा।
कंपनी के विकास का हिस्सा बनेंगे शेयरधारक
मुकेश अंबानी ने AGM में कहा, "हमारे फाउंडर का मानना था कि रिलायंस की रीढ़ उसके शेयरधारक हैं और उन्हें समय-समय पर कंपनी की बढ़त का लाभ मिलना चाहिए।" इस बोनस शेयर (Bonus Shares) का उद्देश्य कंपनी की बढ़ती संपत्ति का लाभ शेयरधारकों तक पहुंचाना है। इस कदम से कंपनी के प्रति निवेशकों का विश्वास और भी मजबूत होगा।
VIDEO | "Reliance remained the single largest contributor to national exchequer, contributing Rs 1,86,440 crore through various taxes and duty in the FY 2023-2024. In the last three years, Reliance's contribution to the exchequer crossed Rs 5.5 lakh crore, the highest by any… pic.twitter.com/oOYCx03GD5
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
शेयरों की लिक्विडिटी में सुधार की उम्मीद
बोनस शेयर (Bonus Shares) जारी करने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की तरलता (Liquidity) में भी सुधार होगा। इससे अधिक से अधिक इनवेस्टर कंपनी के शेयर खरीदने में सक्षम होंगे। इससे शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की मांग बढ़ेगी और निवेशकों का दायरा भी व्यापक होगा। यह बोनस इश्यू (Bonus Issue) 2017 के बाद पहली बार जारी किया जाएगा।
शेयरधारकों को मिलेगा बड़ा लाभ
मुकेश अंबानी ने AGM में कहा, "जब रिलायंस बढ़ती है, हम अपने शेयरधारकों को भरपूर लाभ देते हैं। और जब हमारे शेयरधारकरों को प्रॉफिट होता है, तो रिलायंस और तेजी से बढ़ती है। कंपनी और भी ज्यादा तेजी वैल्यू जेनरेट करती है।" मुकेश अंबानी के इस ऐलान के चंद मिनटों बाद ही RIL के शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई।
रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस घोषणा के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इस कदम से कंपनी की बाजार में स्थिति और भी मजबूत होगी। इस घोषणा से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है और कंपनी के शेयर की मांग भी बढ़ रही है। मुकेश अंबानी ने कहा कि RIL अपने शेयरधारकों के लिए समर्पित है। बता दें कि बोनस शेयर (Bonus Shares) जारी करने से न केवल शेयरधारकों को फायदा होगा, बल्कि कंपनी के शेयरों की बाजार में मांग भी बढ़ेगी।
हर भारतीय को AIसे जोड़ना जियो का लक्ष्य
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का लक्ष्य है हर भारतीय को Artificial Intelligence (AI) से जोड़ा जाए। कंपनी इस बात को ध्यान में रखते हुए "जियो ब्रेन" के नाम से एक एआई प्रोजेक्ट लाने पर भी विचार कर रही है। इसके साथ ही गुजरात के जामनगर में एआई डेटा सेंटर बनाया जाएगा। इस साल दिवाली तक जियो एआई क्लाउड (Jio AI Cloud) भी लॉन्च करने की घोषणा की गई है।
जियो ने 5G एडॉप्शन का रिकॉर्ड बनाया
मुकेश अंबानी ने AGM में कहा कि जियो ट्रू 5G (Jio True 5G) ने दुनिया में सबसे तेज 5G एडॉप्शन का रिकॉर्ड बनाया है। यह नेटवर्क अब तक के सबसे उन्नत 5G नेटवर्क्स में से एक है। अंबानी ने 2G मुक्त भारत का नारा देते हुए कहा कि जियो ने 50% यूजर्स को 3G से कनेक्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि जियो अब देश के हर कोने में पहुंच चुका है और कंपनी के पास 5G और 6G से जुड़े 350 से अधिक पेटेंट्स हैं।
रिलायंस ने बीते साल दी 1.7 लाख नौकरियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रोजगार के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने 1.7 लाख नई नौकरियां दी। इसके लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में रिसर्च और डेवलपमेंट पर 437 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। कंपनी एक नए इंसेंटिव आधारित मॉडल पर काम कर रही है। इस मॉडल के आने के बाद कंपनी और ज्यादा रोजगार के मौके पैदा कर सकेगी।
जियोफिन का बढ़ रहा है कारोबार
मुकेश अंबानी ने जियोफिन (Jio Financial Services) के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और इसका बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) करीब 2.2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। अंबानी ने कहा कि भारत भी तेजी से विकास कर रहा है। IMF के अनुमान के मुताबिक, 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़ देगा।
रिलायंस के शेयरों में दिखी तेजी
जैसे ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM शुरू हुई, कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। सुबह 9:15 बजे कंपनी का शेयर 3006.20 रुपए पर खुला और दोपहर 2 बजे तक यह 2.28% बढ़कर 3074.05 रुपए पर पहुंच गया। निवेशकों के बीच रिलायंस के एन्युअल जनरल मीटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया। यह एक बड़ी वजह रही कि रिलायंस के शेयरों में तेजी नजर आई।