Reliance-Disney Merger: जल्द ही भारत के एंटरटेनमेंट उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी दस्तक देने वाली है। इस कंपनी की कमान देश के सबसे अमीर बिजनेस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी संभालेंगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी हॉटस्टार के विलय (Reliance-Disney Merger) को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग CCI से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच 8.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 70,350 करोड़ रुपए की डील फाइनल हो चुकी है।
बता दें कि यह रिलाएंस डिज्नी मर्जर (Reliance-Disney Merger) काफी समय से अटका हुआ था। क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर CCI ने कुछ आपत्तियां जाहिर की थीं। हालांकि,अब इस पर CCI ने अपनी मुहर लगा दी है।
C-2024/05/1155 Commission approves the proposed combination involving Reliance Industries Limited, Viacom18 Media Private Limited, Digital18 Media Limited, Star India Private Limited and Star Television Productions Limited, subject to the compliance of voluntary modifications. pic.twitter.com/S2JVzw2VgR
— CCI (@CCI_India) August 28, 2024
जानें, CCI ने मर्जर को लेकर क्या कहा
CCI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस मर्जर से जुड़ी जानकारी साझा की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम 18, डिजिटल 18, स्टार इंडिया और स्टार टीवी के विलय को मंजूरी दी गई है। 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) से ठीक पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट करेगी। मर्जर के बाद यह जॉइंट वेंचर (Joint Venture) भारत के एंटरटेनमेंट मार्केट में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगा।
फरवरी 2024 में हुआ था विलय का ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वायकॉम 18 और डिज़्नी की भारतीय कंपनी स्टार इंडिया ने फरवरी 2024 में अपने व्यवसायों के विलय की घोषणा की थी। इस विलय से देश की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी का जन्म होगा। इस फैसले के तहत वायकॉम 18 के मीडिया ऑपरेशंस का विलय स्टार इंडिया के साथ किया जाएगा। इस विलय के बाद इस वेंचर की मार्केट वैल्यू करीब 70 हजार करोड़ रुपए होगी।
बड़ी कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
रिलायंस और डिज्नी के मर्जर से सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस नए वेंचर में टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर एकसाथ काम करने की रणनीति बनाई गई है। रिलायंस और डिज्नी का यह कदम भारत के मनोरंजन बाजार में एक नया प्रयोग माना जा रहा है। यह ना सिर्फ इंडियन एंटरटेनमेंट सेक्टर बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी प्रतिस्पर्धी बनाएगा। इस विलय के साथ ही दोनों कंपनियों का फोकस अपने यूजर्स को बेहतरीन कंटेंट और सर्विसेज देने पर होगा।
नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार, इस नए संयुक्त उद्यम का बोर्ड 10 सदस्यों का होगा। इसमें 5 सदस्य रिलायंस से, 3 डिज़्नी से और 2 स्वतंत्र निदेशक होंगे। इस विलय को वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी या चौथी तिमाही तक पूरा कर लिया जाएगा। इस संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) होंगी। कंपनी के वाइस चेयरमैन उदय शंकर (Uday Shankar) होंगे।