Logo
Black Number Plate: जिस कार की बात की जा रही है वह एक सेडान थी, जिस पर काले और पीले रंग की नंबर प्लेट थी, जिस पर बड़े अक्षरों में "हरियाणा 30" लिखा हुआ था।

Black Number Plate: सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वोंग ने रविवार को दिल्ली की सड़कों पर एक अजीब दृश्य देखा। उन्होंने एक सेडान की तस्वीर ली, जिसमें एक स्पेशल ब्लैक नंबर प्लेट लगी हुई थी और उस पर बोल्ड येलो अक्षरों में "हरियाणा 30" लिखा हुआ था। इससे उत्सुक होकर वोंग ने X (पूर्व में ट्विटर) पर यह फोटो शेयर करते हुए पूछा- "दिल्ली में एक असामान्य प्लेट वाली कार देखी। कोई बता सकता है कि यह किस प्रकार की कार नंबर प्लेट है?"

नंबर प्लेट का असल मतलब क्या है?

  • भारत में सभी व्हीकल रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 द्वारा नियंत्रित होते हैं। जहां अधिकांश वाहनों पर स्टैंडर्ड नंबर प्लेट लगी होती हैं, वहीं कुछ पर ब्लैक नंबर प्लेट होती हैं जिन पर येलो या व्हाइट अक्षर लिखे होते हैं। लेकिन इन ब्लैक नंबर प्लेट का क्या मतलब है?
  • काली नंबर प्लेट किराए और व्यावसायिक वाहनों के लिए आरक्षित होती हैं, जिनमें स्व-चालित कारें, टैक्सी, कैब और अन्य कमर्शियल व्हीकल शामिल होते हैं। यह कानून प्रवर्तन और सड़क उपयोगकर्ताओं को निजी और व्यावसायिक वाहनों के बीच अंतर करने में मदद करता है।
  • बता दें कि ब्लैक नंबर प्लेट हासिल करने के लिए कंपनियों को स्पेशल रूल्स का पालन करना होता है। कई जरूरी दस्तावेज़ जैसे कि फॉर्म 20, फॉर्म 21, फॉर्म 22 और एक वैलिड बीमा पॉलिसी जमा करनी होती है। ब्लैक नंबर प्लेट लेने के लिए आमतौर पर 50 हजार से 1 लाख रुपए तक लागत आती है। 

इंटरनेट पर मिल रही प्रतिक्रियाएं

  • लोगों ने सिंगापुर के हाई कमिश्नर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि यह प्लेट "वैनिटी" प्लेट लग रही है, जो व्यावसायिक व्हीकल्स के लिए स्टैंडर्ड फॉर्मेंट नहीं है।
  • एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- "काले पर पीले नंबर प्लेट सामान्यत: एक व्यावसायिक वाहन का होता है, जिसे व्यावसायिक ड्राइविंग परमिट की जरूरत नहीं होती है। यह कानूनी है, लेकिन इस मामले में यह वैनिटी है क्योंकि इसमें केवल राज्य का नाम दिखाई दे रहा है है न कि कार का नंबर।"

  • ट्रैफिक नियमों के अनुसार, विशेष रूप से 'रूल्स ऑफ द रोड रेगुलेशन,' बिना सही या वैध नंबर प्लेट के ड्राइविंग करने या पीछे नंबर प्लेट को डिस्प्ले करने पर 500 से 1,500 रुपए तक जुर्माना लग सकता है।
5379487