Logo
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में ऑटो और फर्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

Stock Market Latest Updates: पिछले हफ्ते अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में बंपर उछाल के बाद आज भारतीय स्टॉक मार्केट की चाल सपाट है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को फ्लैट शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी इंडेक्स में लगभग साइड बेस ओपनिंग रही। सुबह 11 बजे तक Nifty मामूली बढ़त के साथ 21,460 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, Sensex 71,500 से ऊपर है। दूसरी ओर, Nifty Bank में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है और यह इंडेक्स 150 अंकों के नुकसान के साथ 48,000 के आसपास पहुंच गया है।

Top Gainers: 

बाजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प्स और सनफार्मा निफ्टी के सबसे मुनाफे वाले शेयरों में शामिल हैं। इनमें 2.85 फीसदी तक का उधाल देखने को मिला है। रिलायंस के शेयरों में भी आज तेजी है। शेयर करीब 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2528 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Top Loosers: 

निफ्टी इंडेक्स में पॉवरग्रिड, जिंदल स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और कोल इंडिया के शेयरों में आज प्रॉफिट बुक देखने को मिल रही है। इस कारण यह शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पॉवरग्रिड करीब 2 फीसदी तक टूटा है।

5379487