Logo
Tata Consultancy Services Dividend: टाटा समूह की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने हाल ही में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही का रिजल्ट घोषित किया था। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए मेगा कैश रिवॉर्ड की घोषणा भी की।

Tata Consultancy Services Dividend: टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड (TCS) के शेयर शुक्रवार 18 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे। वजह है इस बड़ी IT कंपनी का डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर आज कारोबार करना। टाटा समूह की IT कंपनी TCS ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए 1000 फीसदी के अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की। 18 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है।

TCS डिविडेंड 2024
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए अपनी तिमाही रिजल्ट की घोषणा करते हुए, टीसीएस बोर्ड ने 1000 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया, जो 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 10 रुपये प्रति शेयर के बराबर होगा। TCS कंपनी ने जुलाई-सितंबर की तिमाही में ₹11,909 करोड़ का शुद्ध लाभ और ₹64,259 करोड़ का राजस्व दर्ज किया।

यह TCS का अपने शेयरधारकों को दिया जाने वाला चालू वित्त वर्ष का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। इससे पहले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बोर्ड ने पहले तिमाही के रिजल्ट के साथ भी अपने निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। पात्र इक्विटी शेयरधारकों को दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंगलवार, 5 नवंबर 2024 को दिया जाएगा।

TCS डिविडेंड हिस्ट्री
बीएसई डेटा के मुताबिक, TCS का अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एक शानदार इतिहास रहा है। इसने जनवरी 2024 में शेयरधारकों को 2 डिविडेंड दिए। इसमें पहला 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और दूसरा 18 रुपये का स्पेशल डिविडेंड रहा। मई में कंपनी ने 28 रुपये और जुलाई में 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसी तरह, 2023 में, TCS ने 8 रुपये, 67 रुपये, 24 रुपये और 9 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

TCS शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, 17 अक्टूबर तक TCS के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। YTD आधार पर स्टॉक में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। IT स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 107 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

TATA Sons को कितना डिविडेंड?
150 साल से अधिक पुराने समूह टाटा संस (होल्डिंग कंपनी) के पास टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 71 फीसदी से अधिक शेयर हैं। कंपनी के पास TCS के 2,59,54,99,419 इक्विटी शेयर हैं। ऐसे में टाटा संस को 2,595 करोड़ रुपये (2,59,54,99,419 x 10 रुपये) का डिविडेंड मिलेगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

jindal steel jindal logo
5379487