Logo
Mentorship Scheme: प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना-3.0 में युवा लेखकों को हर माह 50 हजार रुपए स्टायपेंड और मेंटरशिप उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नेशनल बुक ट्रस्ट की टीम चयन करेगी।

PM Yuva Lekhak Mentorship Scheme: आप यदि पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं और बतौर लेखक कॅरियर बनाना चाहते हैं प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। मोदी सरकार इस योजना के तहत युवाओं को हर माह 50 हजार रुपए स्टायपेंड और मेंटरशिप उपलब्ध कराती है। 30 वर्ष से कम आयु के लेखक इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए 10 अप्रैल तक आवेदन करने होंगे। 

प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना-3.0 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (एमओई) और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने 11 मार्च 2025 को शुरू की है। इसका उद्देश्य 30 वर्ष से कम उम्र के लेखकों को प्रोत्साहित करना है। सरकार वित्तीय मदद और मार्गदर्शन देकर उनके रचनात्मक लेखन कौशल को निखारने का मौका देती है। यह योजना एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करेगी।  ।

PM युवा लेखक परामर्श योजना के लिए जरूरी शर्तें 

  • इच्छुक युवा लेखक योजना मायगॉव इंडिया के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
  • प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत तय मानकों और मूल्यांकन के आधार पर 50 युवा लेखक शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। 
  • आवेदकों को 10,000 शब्दों वाली एक पुस्तक का प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा। 
  • नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) की चयन समिति इसकी समीक्षा और चयन करेगी। 
  • अंतिम चयन से पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। 

PM युवा लेखक परामर्श योजना के लाभ 

  • चयनित लेखकों को छह माह तक मेंटरशिप दी जाती है। 
  • इस दौरान वह लेखक कार्यशाला, मेंटर्स के साथ बातचीत और भारतीय साहित्यिक व्यवस्था से रूबरू होते हैं।
  • छह माह तक उन्हें हर महीने 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। 
  • नेशनल बुक ट्रस्ट उनके कार्यों को कई भाषाओं में प्रकाशित और प्रचारित करता है। 
  • नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला-2026 के दौरान पीएम-युवा 3.0 लेखकों के लिए राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
  • चयनित लेखकों को साहित्यिक उत्सवों और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। 

मेंटरशिप प्रोग्राम का शेड्यूल 
केंद्र सरकार ने मेंटरशिप योजना की शुरुआत 31 मई 2021 को किया था। अक्टूबर 2022 और अब मार्च 2025 में इसका तीसरा संस्करण शुरू किया गया है। इसके लिए 10 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। 12 अप्रैल से 12 मई तक मूल्यांकन होगा। 31 मई को चयनित युवा लेखकों की सूची जारी कर दी जाएगी। 1 जून से 1 नवंबर तक मेंटरशिप प्रोग्राम चलेगा। 

5379487