AP Inter Result 2025: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड (BIEAP) कल, 11 अप्रैल 2025 को इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट सुबह 11 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट bieap-gov.org पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करनी होगी।
AP इंटर रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bieap-gov.org पर जाएं
- होमपेज पर ‘AP IPE Results 2025’ टैब पर क्लिक करें
- First Year या Second Year का लिंक चुनें
- एक लॉगिन विंडो खुलेगा
- हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि डालें, फिर सबमिट करें
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी
- डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें भविष्य के लिए
SMS से भी मिलेगी जानकारी
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो SMS के ज़रिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं:
- AP Inter 1st Year के लिए:
- SMS टाइप करें APGEN1 <स्पेस> रोल नंबर
- AP Inter 2nd Year के लिए:
- SMS टाइप करें APGEN2 <स्पेस> रोल नंबर
- और भेजें 56263 पर
- कुछ ही सेकंड में आपको SMS के जरिए आपका रिजल्ट मिल जाएगा।