Barkatullah University Bhopal: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University), भोपाल ने एनसीटीई और डीटीई कोर्स के रेगुलर विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्षिक और सेमेस्टर प्रणाली के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी है।
आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि
विद्यार्थी 30 नवंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित कॉलेज या विभाग से फारवर्ड करने के बाद विश्वविद्यालय में जमा करना होगा। जो छात्र किसी कारणवश निर्धारित समय तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 165 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
और भी पढ़ें:- नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला; आदेश जारी
आवश्यक दस्तावेज और शुल्क
- पात्रता अंकसूची
- मूल माइग्रेशन प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित छायाप्रति
- पंजीकरण शुल्क (ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य)
कॉलेज और विभाग द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाईन पूर्ति के बाद संबंधित शुल्क और दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा।