Bhopal: संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क ने आगामी सत्र अप्रैल 2025 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2025 से शुरू कर दी है। गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने एडमिशन पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
स्किल्स में फोकस
बता दें, ग्लोबल स्किल्स पार्क मध्यप्रदेश के शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो युवाओं को उनके करियर के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है। यह संस्थान विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली प्रशिक्षण और कौशल विकास की सुविधाएं उपलब्ध कराता है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और विभिन्न उद्योगों में कामयाबी हासिल कर सकें।
अपने सपनों को नई उड़ान दें.
— SSR Global Skills Park (@SSRGSPOfficial) January 15, 2025
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में सत्र अप्रैल 2025 के लिए एडमिशन 17 जनवरी से शुरू हो रहे हैं।
माननीय श्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने अपने करकमलों से एडमिशन पोस्टर को लॉन्च करते… pic.twitter.com/4VWTYvsE7F
विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
इस मौके पर ग्लोबल स्किल्स पार्क के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश शर्मा और संस्थान के एक्सटर्नल रिलेशन डायरेक्टर नीरज सहाय उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस संस्थान में शिक्षा और कौशल विकास की सर्वोत्तम सुविधाएं दी जाती हैं, जो विद्यार्थियों को उद्योगों में अपनी पहचान बनाने में मदद करती हैं।
जानें आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप भी संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के आगामी सत्र में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो 17 जनवरी से शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।