Bihar Board Matric Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शनिवार (29 मार्च) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा देने वाले 7,52,685 छात्रों में से 6,29,620 पास हुए और 1,23,065 फेल हुए। पुरुषों का पास प्रतिशत 83.65% है। जबकि, 8,05,392 छात्राओं में से 6,49,674 पास हुईं और 1,55,718 फेल हुईं। छात्राओं का पास प्रतिशत 80.67% है। छात्रों का टोटल पास प्रतिशत 82.11 रहा। अब, सवाल उठता है कि इस परीक्षा में असफल हुए छात्रों के लिए आगे क्या करना होगा? तो आइए आइए जानते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में असफल छात्रों को आगे क्या करना होगा?
अगर आप 10वीं कक्षा में असफल हो गए हैं, तो चिंता न करें। बोर्ड ने ऐसी व्यवस्था बना रखी है, जिससे आप बिना साल गंवाए के इसी वर्ष 10वीं में उत्तीर्ण हो सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी हैं।
4 अप्रैल 2025 से छात्र आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।
स्क्रूटनी क्या होता है?
स्क्रूटनी (Scrutiny) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें छात्रों के परीक्षा परिणाम की पुनर्जांच की जाती है। जब छात्रों को लगता है कि उनके उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) की जांच में कोई गलती हुई है या अंकों का योग सही नहीं है, तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के अंकों में सुधार होने पर बोर्ड संशोधित रिजल्ट जारी करेगा। बता दें कि बोर्ड आवेदन शुल्क वापस नहीं करती है।
कंपार्टमेंट परीक्षा क्या होती है?
कंपार्टमेंट परीक्षा (Bihar Board 10th Compartment Exam) एक पुनः परीक्षा का अवसर होता है जो उन छात्रों को दिया जाता है जो मुख्य परीक्षा में 1 या 2 विषयों में फेल हो जाते हैं। यह उन छात्रों के लिए एक राहत व्यवस्था है जो बाकी विषयों में पास होते हैं लेकिन कुछ ही विषयों में कम अंक आने के कारण पूरे साल की मेहनत बर्बाद होने से बचाने का मौका देती है।
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कौन कर सकता आवेदन?
केवल 1 या 2 विषयों में फेल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
कुल अंक न्यूनतम 33% (बिहार बोर्ड में 150/450) होने चाहिए।
3 या अधिक विषयों में फेल छात्रों को यह सुविधा नहीं मिलती है।
कैसे करें आवेदन?
secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
कंपार्टमेंट/स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
Bihar Board Matric Result: 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइ- matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाएं।
- होमपेज पर, उपलब्ध BSEB Matric Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन क्लिक करें।
- BSEB कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।