Logo
Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारम्भ होंगी। इंटरमीडिएट की एग्जाम 4 अप्रैल और हाईस्कूल की 18 मार्च तक चलेगी।जबकि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। 

Board Exam 2025 Preparation Tips :  बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी हो चुकी है, छात्रों  के लिए बोर्ड परीक्षा का समय काफी तनाव भरा होता है। अगर परीक्षा के दौरान होने वाली छोटी-छोटी गलतियों से बचें, तो रिजल्ट पर काफी पॉजिटिव असर छोड़ सकता है। परीक्षा की तैयारी के लिए क्या करें और क्या न करें, यह जानने से आपको बेहतर तरीके से अध्ययन करने, आत्मविश्वास बनाए रखने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारम्भ होंगी। इंटरमीडिएट की एग्जाम 4 अप्रैल और हाईस्कूल की 18 मार्च तक चलेगी।जबकि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। 

परीक्षा में इन गलतियों से बचें

कठिन विषयों को छोड़ना
परीक्षा की तैयारी के दौरान अक्सर छात्र आसान विषयों पर अधिक फोकस करते हैं और मुश्किल विषय को कई बार पूरी तरह छोड़ देते हैं। एक बात जान लें कि ओवरऑल अच्छे मार्क्स के लिए सभी विषयों में अच्छे मार्क्स होने चाहिए। इसलिए सभी subjects के पूरे सिलेबस कवर करें।

टाइम मैनेजमेंट की कमी
परीक्षा की तैयारी के दौरान सभी विषयों को बराबर समय दें। इसके लिए अच्छा time management जरूरी है। तभी पढ़ने के साथ सोने और रेस्ट करने का भी समय मिलेगा

ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के लिए केंद्र सूची जारी; जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

अति आत्मविश्वास
परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन अति आत्मविश्वास भी नुकसानदेह साबित होता है । किसी भी विषय या टॉपिक को कम आंकने से बचें, चाहे वह कितना भी सरल क्यों न लगे। .

5379487