Logo
BPSC TRE 3.0 Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती री-एग्जाम के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा।

BPSC TRE 3.0 Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती 3.0 पुन: परीक्षा के लिए विषयवार समय सारिणी जारी कर दी है। आयोग ने पुनःपरीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर समय सारणी देख सकते हैं।

इन तिथियों पर होगी पुनः परीक्षा 
बीपीएससी टीआरई 3.0 पुनः परीक्षा 19, 20, 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहले तीन दिन परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं, चौथे दिन परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

3.75 लाख ने मार्च में दी थी परीक्षा
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी। हालांकि पेपर लीक हो गया था। जिसमें बाद 20 मार्च को आयोग ने प्रथम और दूसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आयोग ने एक से पांच और छठी से आठवीं का पेपर रद्द किया गया था।  उस दिन करीब 3.75 लाख स्कूल शिक्षक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

यहां देखें री-एग्जाम शेड्यूल

री-एग्जाम तिथि विषय
19 जुलाई 2024 गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए)
20 जुलाई 2024 सामान्य, उर्दू, बांग्ला (कक्षा 1 से 5)
21 जुलाई 2024

हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान (कक्षा 9-10 के लिए, शिक्षा विभाग)

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा (कक्षा 6-10 के लिए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग)

22 जुलाई 2024

सुबह की पाली: शिक्षा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 11-12 के शिक्षकों के लिए सभी विषय।

दोपहर की पाली: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के शिक्षकों के लिए कंप्यूटर, संगीत, कला विषय।

परीक्षा से पहले लीक हो चुका था पेपर
आर्थिक अपराध इकाई (EOW) की जांच में पाया गया था कि 15 मार्च को हुई बीपीएससी टीआरई 3.0(BPSC TRE 3.0) का प्रश्न-पत्र कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हुआ था। इस मामले में गिरफ्तार हुए मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया ने बताया था कि प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेपर आउट करवाया था।

5379487