BSEB 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 की स्क्रूटनी, स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- स्क्रूटनी: जिन छात्रों को अपने किसी विषय के अंक संतोषजनक नहीं लगे, वे 120 रुपए प्रति विषय की फीस देकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/67NYcuTLEA
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 3, 2025 - कंपार्टमेंट/स्पेशल परीक्षा: जो छात्र अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/1hKWKBpqzf#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/7a51K8dN97
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 3, 2025
आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट matric.bsebscrutiny.com, bsebonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाएँ।
- स्क्रूटनी/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
- निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करें।
- स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा फॉर्म वेरिफाई कराने के बाद सबमिट करें।
महत्वपूर्ण बातें
- स्क्रूटनी के बाद अंक बढ़ भी सकते हैं, घट भी सकते हैं या वही रह सकते हैं।
- अगर स्क्रूटनी से छात्र पास हो जाता है, तो कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द मानी जाएगी।
- स्कूल प्रधानाचार्य ही छात्रों के आवेदन फॉर्म अपलोड करेंगे।
BSEB 10th Result 2025: बिहार मैट्रिक रिजल्ट कहां देखें?
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - https://results.biharboardonline.com/ पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।